IPL Retention 2025 : CSK वाली चाल को राजस्थान रॉयल्स ने भी दिया अंजाम, धोनी के अलावा कोहली का ये दोस्त भी बना 'अनकैप्ड'

IPL Retention 2025 : चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल रिटेंशन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को जहां अनकैप्ड खिलाड़ी के तौरपर रिटेन किया. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी संदीप शर्मा को बतौर अनकैप्ड रिटेन किया.

Profile

SportsTak

संदीप शर्मा

संदीप शर्मा

Highlights:

IPL Retention 2025 : CSK की चाल का राजस्थान ने उठाया फायदा

IPL Retention 2025 : धोनी के अलावा ये खिलाड़ी भी बना अनकैप्ड

IPL Retention 2025 : चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल रिटेंशन के दौरान आने वाले एक नियम का फायदा उठाया. जिसके चलते भारत को एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौरपर अपनी टीम में शामिल किया. चेन्नई को इस नियम के तहत धोनी को सिर्फ चार करोड़ की रकम देनी पड़ी. जबकि चेन्नई को देखकर राजस्थान रॉयल्स ने भी इस नियम का फायदा उठाया और विराट कोहली की कप्तानी में साल 2008 का आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले संदीप शर्मा को अपनी टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी बनाकर शामिल किया. 

संदीप शर्मा बने अनकैप्ड 


संदीप शर्मा ने कोहली के साथ मिलकर भारत के लिए साल 2008 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. जबकि टीम इंडिया के लिए इस तेज गेंदबाज ने पिछला मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे के मैदान में साल 2015 में टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में खेला था. इस तरह पिछले पांच साल से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच टीम इंडिया के लिए नहीं खेलने के चलते संदीप शर्मा अनकैप्ड खिलाड़ी के नियम पर फिट बैठे और राजस्थान रॉयल्स ने उनको चार करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. जिससे धोनी के अलावा रिटेंशन में वह दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं. जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद अनकैप्ड बने. 

संदीप शर्मा का आईपीएल करियर 


31 साल के संदीप शर्मा आईपीएल 2023 सीजन से राजस्थान रॉयल की टीम का हिस्सा हैं. संदीप ने 2023 सीजन में 12 मैचों में 10 विकेट झटके, जबकि 2024 सीजन में संदीप ने 11 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए थे. इतना ही नहीं साल 2013 से आईपीएल खेलने वाले संदीप ने 127 मैचों में 137 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अब संदीप शर्मा आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए फिर से मैच विनर बनना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL Retention 2025 : इशान किशन की जगह मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को क्यों किया रिटेन? आंकड़ों में छिपा राज आया सामने

KKR, Retention : रिंकू सिंह के साथ KKR ने किया ‘खेला’, रिटेंशन में लगा 5 करोड़ का चूना, BCCI को कैसे मिला बंपर फायदा?

Ishan Kishan, MI Retention : इशान किशन पर संकट! मुंबई इंडियंस की टीम चाहकर भी उनके लिए नहीं इस्तेमाल कर सकेगी RTM, BCCI का ये नियम आया आड़े

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share