जेम्स एंडरसन के साथ IPL 2025 Auction में गजब हो गया! 42 साल के इंग्लिश बॉलर ने यह तो नहीं सोचा होगा

दुनिया के महानतम गेंदबाजों में से एक जेम्स एंडरसन ने आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए नाम भेजा था. उन्हें इसके लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया लेकिन वे अनसॉल्ड रहे. 42 साल के इस धुरंधर ने 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस रखी थी.

Profile

Shakti Shekhawat

England legend James Anderson in this frame.

James Anderson

Highlights:

जेम्स एंडरसन पहली बार आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बने थे.

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज हैं.

जेम्स एंडरसन आईपीएल 2025 ऑक्शन लिस्ट में 479वें नंबर पर थे.

दुनिया के महानतम गेंदबाजों में से एक जेम्स एंडरसन ने आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए नाम भेजा था. उन्हें इसके लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया लेकिन वे अनसॉल्ड रहे. 42 साल के इस धुरंधर ने 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस रखी थी. वे पहली बार ही आईपीएल ऑक्शन में आए थे लेकिन खाली हाथ गए. इंग्लैंड के इस क्रिकेटर पर बोली लगाना तो दूर उनका नाम तक ऑक्शन में नहीं पुकारा गया. एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. 2014 के बाद से तो उन्होंने टी20 क्रिकेट ही नहीं खेला. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनका आखिरी मैच 2009 में था. 

एंडरसन आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए चुनी गई लिस्ट में 479वें नंबर पर थे. लेकिन बोली के दौरान केवल 117 नंबर के खिलाड़ियों के ही नाम लगातार बोले गए. इसके बाद सभी फ्रेंचाइज ने 25-25 नाम मांगे थे. इन्हें एक्सलरेटर प्रोसेस के दौरान ऑक्शन में पुकारा गया. इस लिस्ट में एंडरसन का नाम नहीं था. आखिरी राउंड में भी जब पांच-पांच खिलाड़ी चुने गए थे तब भी एंडरसन बोली से बाहर ही रहे. इस तरह से यह दिग्गज गेंदबाज बिना ऑक्शन में नाम पुकारे ही बाहर हो गया.

जेम्स एंडरसन का कैसा रहा आईपीएल करियर

 

एंडरसन आखिरी बार टी20 क्रिकेट में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में खेले थे. उन्होंने इस फॉर्मेट में 44 मुकाबले खेले जिनमें 41 विकेट निकाले. उनकी इकॉनमी 8.47 की थी. वहीं इंग्लैंड की ओर से 19 टी20 इंटरनेशनल मैच में वे खेले थे. इनमें उन्होंने 18 शिकार किए थे. एंडरसन ने मार्च 2015 में आखिरी बार इंग्लैंड के लिए वनडे मैच खेला था. इस फॉर्मेट में उनके नाम 194 मैच में 269 विकेट रहे. उनका सबसे ज्यादा जलवा टेस्ट क्रिकेट में रहा. यहां उन्होंने 188 मुकाबले खेले और 704 विकेट लिए. वे इस फॉर्मेट के तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. वहीं तेज गेंदबाजों में वे सबसे आगे रहे. 

एंडरसन ने करियर के उफान के दौरान टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए आईपीएल से दूरी बना रखी थी. इसी वजह से वह ऑक्शन का हिस्सा नहीं बनते थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share