दिल्ली ने जिस गेंदबाज को 10.75 करोड़ में खरीदा उसके सवाल पर भड़क उठे केविन पीटरसन, कहा- बताओ कहां वो फिट बैठता है

केविन पीटरसन को टी नटराजन के सवाल पर गुस्सा आ गया. इस दौरान पीटरसन ने रिपोर्टर से कहा कि आप बताओ वो टीम में कहां फिट बैठता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर केविन पीटरसन

Story Highlights:

केविन पीटरसन नटराजन के सवाल पर भड़क उठे

पीटरसन ने कहा कि आप बताओ वो कहां फिट बैठता है

दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर केविन पीटरसन एक पत्रकार के सवाल पर गुस्सा हो गए. ये सवाल दरअसल टी नटराजन को लेकर था. पत्रकार ने उनसे पूछा कि टी नटराजन प्लेइंग 11 का हिस्सा क्यों नहीं हैं. लेफ्ट आर्म सीमर को मेगा नीलामी में दिल्ली ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन अब तक इस खिलाड़ी को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में नटराजन की जगह मोहित शर्मा, मुकेश कुमार और दुषमंथा चमीरा को मौके दिए गए. 

IPL में ये बल्लेबाज कराते हैं सबसे ज्यादा रन आउट, खुद के अलावा साथियों का भी बिगाड़ते हैं खेल

नटराजन के सवाल पर भड़क उठे पीटरसन

ऐसे में केविन पीटरसन से जब पूछा गया कि टी नटराजन को दिल्ली ने एक भी मैच क्यों नहीं खिलाया जबकि टीम ने इतनी ज्यादा रकम खर्च की है. इसपर दिल्ली के मेंटोर को गुस्सा आ आ गया और उन्होंने कहा कि हम 12 खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं जिसमें एक इम्पैक्ट प्लेयर होता है. ऐसे में आप मुझे बताओ की मैं उन्हें कहां फिट कर सकता हूं. पीटरसन ने कहा कि, मैं उन्हें तब टीम में रखूंगा जब हमें 13-14 खिलाड़ियों को खिलाने की परमिशन मिलेगी.

पीटरसन ने अंत में नटराजन को लेकर कहा कि, मैं आपको यहां बताना चाहता हूं कि वो अच्छा कर रहे हैं. उन्हें जो बोला जा रहा है वो कर रहे हैं. जो खिलाड़ी टीम में नहीं खेल रहे हैं उन्हें पता है कि उनके लिए मौके आने वाले हैं.  पीटरसन ने आगे कहा कि, मैं यहां पैसों की बात नहीं करना चाहता. आप इस लीग में ये देखते हैं कि किस खिलाड़ी ने कितना इम्पैक्ट डाला है. ऐसे में जब खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए तैयार होता है हम उसके लिए टीम में जगह बनाते हैं. हालांकि कुल मिलाकर हमारी टीम अच्छा कर रही है है.

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी ने 6 विकेट से हरा दिया. टीम ने 18.3 ओवरों में ही 163 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया है. अक्षर पटेल एंड कंपनी  पाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. टीम ने 9 मैचों में 6 जीत हासिल की है और टीम के कुल 12 पाइंट्स हैं. दिल्ली को अपना अगला मुकाबला कोलकाता के खिलाफ घर पर ही खेलना है. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share