पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 में बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को चोट लगी थी. ऐसे में अब उनका आईपीएल 2025 के बाकी के मैचों में भाग लेना मुश्किल लग रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान लॉकी की टांग में खिंचाव आ गया था और इसके बाद वो गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. ऐसे में टीम के असिस्टेंट कोच जेम्स होप्स ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा कि, उनकी चोट कितनी गहरी है और रिकवरी में कितना समय लगेगा, इसको लेकर अब तक ज्यादा कुछ नहीं पता चल पाया है.
ADVERTISEMENT
इस पेसर ने तीन पारी में 5 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी इस दौरान सीजन में 9.16 की रही है. जेम्स ने कहा कि, फर्ग्यूसन तकरीबन बाहर हैं. और मुझे लगता है कि उनका टूर्नामेंट में अब वापस आना बेहद मुश्किल है. बता दें कि पंजाब किंग्स के पास फिलहाल कोई नेचुरल रिप्लेसमेंट नहीं है. ऐसे में वो अब विजयकुमार वैशाख के पास जा सकते हैं जो ओपनिंग मैच में उनके हीरो रहे थे.
चहल को फॉर्म में आना होगा: होप्स
बता दें कि पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी टेंशन इस साल युजवेंद्र चहल की खराब फॉर्म रही है. स्पिनर ने 5 मैचों में 11 से ज्यादा की इकॉनमी से कुल 2 विकेट लिए हैं. ऐसे में होप्स को उम्मीद है कि चहल टीम के लिए बॉलिंग में और ज्यादा योगदान देंगे.
होप्स ने कहा कि, हमारी जो बॉलिंग अटैक है. उस हिसाब से युजवेंद्र चहल को वापसी करनी होगी. फिलहाल वो संघर्ष कर रहे हैं. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका. उस समय वो शानदार दिख रहे थे. उन्होंने अच्छा ओवर फेंका था. लेकिन ये टूर्नामेंट की शुरुआत है और अब तक सिर्फ 5 मैच हुए हैं. ऐसे में अगर हमें आईपीएल जीतना है तो हमें उनकी जरूरत होगी.
बता दें कि पंजाब किंग्स के लिए यहां सबसे पॉजिटिव चीज ये है कि टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर धमाका कर रहे हैं. अय्यर हर मैच में अपना रंग दिखा रहे हैं. इसके अलावा पंजाब के और भी बैटर्स अपना योगदान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ सुपर जायंट्स बन सकती है टेबल टॉपर, अगर ये हुआ तो शुभमन गिल की टीम का कट जाएगा पत्ता
ADVERTISEMENT