पाकिस्तान के पूर्व लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. आमिर इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग के 2025 सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम से खेल रहे हैं. इस बीच आमिर से जब अगले साल आईपीएल खेलने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने फ़ौरन जवाब देते हुए कहा कि मैं अगले साल आईपीएल खेलने के लिए तैयार हूं फिर भले ही पीएसएल क्यों ना छोड़ना पड़ जाए.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद आमिर आईपीएल खेलने को तैयार
33 साल के हो चुके पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पिछले साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जबकि उनके पास यूनाइटेड किंगडम (यूके) की नागरिकता भी है. जिसके चलते अगले आईपीएल सीजन में वह बतौर पाकिस्तानी नहीं बल्कि इंग्लैंड के नागरिक होने के चलते इस लीग में खेल सकते हैं.
आमिर से जब आईपीएल और पीएसएल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जियो न्यूज़ से बातचीत में कहा,
ईमानदारी से कहूं तो अगर मुझे मौका मिला तो मैं आईपीएल जरूर खेलना चाहूंगा. मैं यह बात खुलकर कह रहा हूं लेकिन अगर मुझे मौका नहीं मिला तो फिर मैं पीएसएल में खेलूंगा. अगले साल तक मुझे आईपीएल में खेलने का मौका अगर मिला तो क्यों नहीं? मैं आईपीएल में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं.
आमिर ने आगे कहा,
मेरे ख्याल से अगले साल आईपीएल और पीएसएल लीग एक साथ नहीं होने वाली है. क्योंकि इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चलते ऐसा हो रहा है. अगर मुझे पीएसएल में पहले चुना गया तो मैं इसे छोड़ नहीं सकता हूं, क्योंकि फिर टूर्नामेंट से बैन कर दिया जाएगा. अगर आईपीएल में पहले चुन लिया जाता है तो उस लीग को भी मैं नहीं छोड़ सकता हूं. अब निर्भर करता है कि कौन सी लीग मुझे पहले चुनती है. अगर आईपीएल नीलामी पहले होती है और मुझे चुना जाता है तो मैं इसे नहीं छोडूंगा और पीएसएल में नहीं खेलूंगा.
आमिर ने रोहित और कोहली को किया था ढेर
मोहम्मद आमिर की बात करें तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में उन्होंने कहर बरपा दिया था. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को ढेर करके आमिर ने पाकिस्तान को चैंपियन बनाने में काफी मदद की थी. जिससे पाकिस्तान टीम ने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब टीम इंडिया को हराकर जीता था. आमिर अगर आईपीएल में आते हैं तो रोहित शर्मा और विराट कोहली से उनका मुकाबला देखने लायक होगा. आमिर पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट में 119 विकेट, 61 वनडे में 81 और 62 टी20 मैचों में 71 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT