पंजाब किंग्स ने बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया. चेन्नई की पूरी टीम 19.2 ओवर में 190 रन पर ढेर हो गई. एक समय पर, चेन्नई 200 से ज़्यादा के स्कोर के लिए तैयार थी. हालांकि, युजवेंद्र चहल की हैट्रिक ने उन्हें चौंका दिया. सीएसके के लिए सैम करन ने 88 रन बनाए. जवाब में, PBKS ने 4 विकेट (194/6) से मुकाबला जीत लिया.
ADVERTISEMENT
पंजाब के लिए बैटिंग में प्रभसिमरन सिंह ने 36 गेंदों पर 54 रन ठोके. वहीं श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों पर 72 रन बनाए.
CSK vs PBKS Highlights, IPL 2025:: चहल की हैट्रिक और चेन्नई ने 11 गेंदों में गंवाया 6 विकेट, अय्यर के 72 रनों से पंजाब की जीत, धोनी की टीम टूर्नामेंट से बाहर
चहल की हैट्रिक
युजवेंद्र चहल ने भी गेंद से अहम योगदान दिया और चेन्नई सुपर किंग्स के 4 बल्लेबाजों को अकेले आउट कर दिया. चहल ने इस दौरान हैट्रिक भी पूरी की. चहल ने इस दौरान एमएस धोनी, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट किया.
मैच के बाद धोनी को आया गुस्सा
मैच के बाद धोनी ने अहम बयान दिया. धोनी ने फील्डर्स को हार का जिम्मेदार बताया. धोनी ने कहा कि, यह पहली बार था जब हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन बनाए, लेकिन मुझे लगता है कि यह बराबर स्कोर से थोड़ा कम था. यह बल्लेबाजों के लिए बहुत कठिन था, लेकिन हमें थोड़ा और चाहिए था. करन और ब्रेविस के बीच साझेदारी शानदार थी. मुझे लगता है कि हमें अपने कैच पकड़ने की जरूरत है. मुझे लगता है कि करन एक योद्धा है, हम सभी जानते हैं.
धोनी ने आगे कहा कि, यह एक धीमा विकेट था, लेकिन आज का विकेट इस सीजन में हमारे घरेलू मैदान पर सबसे अच्छा था. [ब्रेविस के बारे में] मुझे लगता है कि वो तगड़े बल्लेबाज और अच्छे फील्डर हैं और उसके पास अच्छी ताकत है इसलिए वह अच्छी गेंदों को बाउंड्री के लिए मार सकता है. वह मैदान में भी ऊर्जा लाता है. हमें उस ताजी हवा की जरूरत थी. ऐसे में वो आगे कमाल कर सकता है.
युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज
ADVERTISEMENT