आईपीएल 2025 सीजन का 18वां मैच पंजाब के नए स्टेडियम मुल्लांपुर में खेला जाना है. जिसमें पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है.
ADVERTISEMENT
पंजाब अभी तक नहीं हारी एक भी मैच
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की बात करें तो अभी तक उसे दोनों मैचों में जीत मिली है. पंजाब ने पिछले दोनों मैचों में गुजरात और लखनऊ को हार का स्वाद चखाया है. जिससे पंजाब की टीम अब अपने घरेलू मैदान में भी जीत का क्रम जारी रखने उतरेगी. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उनकी टीम तीन मैचों में एक मैच ही जीत सकी है. जबकि उसे दो में हार का सामना करना पड़ा.जिससे राजस्थान की टीम अब दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
राजस्थान का पलड़ा भारी
वहीं पंजाब और राजस्थान के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें राजस्थान के नाम 16 मैचों में जीत दर्ज है. जबकि पंजाब किंग्स अभी तक राजस्थान के सामने 12 मैच ही जीत सकी है. इस लिहाज से राजस्थान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. जबकि वर्तमान फॉर्म की बात करें तो पंजाब का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन :- प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन :- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा.
ये भी पढ़ें :-
CSK vs DC: एमएस धोनी के माता-पिता चेन्नई-दिल्ली मैच देखने पहुंचे, सोशल मीडिया और फैंस में मची खलबली
ADVERTISEMENT