IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन को लेकर सभी टीमों ने मेगा नीलामी के दौरान तमाम खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी-अपनी टीम तैयार कर ली है. इस कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले सीजन के कप्तान फाफ डु प्लेसी को रिलीज किया और उसके बाद नीलामी में उन पर बोली भी नहीं लगाई. जबकि केएल राहुल को नीलामी के दौरान आरसीबी द्वारा खरीदा जाना तय माना जा रहा लेकिन इस बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमे में शामिल कर लिया. आरसीबी ने नीलामी के दौरान कप्तानी करने वाले किसी खिलाड़ी को नहीं खरीदा तो विराट कोहली के फिर से कप्तान बनाए जाने की मांग तेज हो चली. जिस पर आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर ने अब बड़ा जवाब दिया.
ADVERTISEMENT
आरसीबी के कोच ने क्या कहा ?
आईपीएल 2025 सीजन के लिए विराट कोहली को कप्तान बनाए जाने वाले सवाल का जवाब स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में उनके हेड कोच एंडी फ्लावर ने देते हुए कहा,
ये एक नए युग की शुरुआत है और इसमें हम प्रवेश कर रहे हैं. तीन साल के चक्र की नयी शुरुआत होगी. लेकिन आप मुझसे जितनी बार पूछेंगे मेरा जवाब यही होगा कि उनकी कप्तानी को लेकर कोई भी बातचीत नहीं हुई है.
जोश हेजलवुड पर बरसाया पैसा
विराट कोहली वाली आरसीबी की बात करें तो उसने नीलामी के दौरान सबसे अधिक 12.50 करोड़ की रकम के साथ जोश हेजलवुड को खरीदा. जबकि इसके अलावा 11.50 करोड़ की रकम के साथ फिल साल्ट को शामिल किया. लेकिन उन्होंने कोई भी ऐसा खिलाड़ी शामिल नहीं किया जो कप्तानी का दावा पेश कर सके.
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम :- विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा , जोश हेज़लवुड , रसिख डार , सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एंगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं खेल सकते काउंटी क्रिकेट, बड़ी वजह आई सामने
ADVERTISEMENT