One-Day Cup: टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्‍वी शॉ ने इंग्‍लैंड में बरपाया कहर, चौकों की बारिश कर खेली 76 रन की तूफानी पारी, Video

टीम इंडिया से पिछले तीन सालों से बाहर चल रहे भारतीय सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ ने इंग्‍लैंड में बल्‍ले से तबाही मचा दी. 

Profile

किरण सिंह

अपनी तूफानी पारी के दौरान पृथ्‍वी शॉ

अपनी तूफानी पारी के दौरान पृथ्‍वी शॉ

Highlights:

पृथ्‍वी शॉ इस वक्‍त इंग्‍लैंड में खेल रहे हैं

पृथ्‍वी शॉ ने 58 गेंदों पर ठोके 76 रन

टीम इंडिया से पिछले तीन सालों से बाहर चल रहे पृथ्‍वी शॉ ने इंग्‍लैंड में अपने बल्‍ले से कहर बरपा दिया. उन्‍होंने वनडे कप में चौकों की बारिश करते हुए 76 रन की तूफानी पारी खेली. हालांकि शॉ की तूफानी पारी भी नॉर्थम्प्टनशर को मिडिलसेक्स पर जीत नहीं दिला पाई. नॉर्थम्प्टनशर ने पहले बैटिंग करते हुए शॉ की तूफानी पारी के दम पर 9 विकेट पर 317 रन बनाए. मिडिलसेक्स ने 318 रन के टारगेट को 11 गेंद पहले पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. मिडिलसेक्‍स के लिए सबसे ज्‍यादा रन 83 रन नाथन फर्नांडिस ने बनाए.

 

पृथ्‍वी शॉ की बात करें तो उन्‍होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाए. उनके अलावा गस मिलर ने 68 गेंदों पर 73 रन, सैफ जैब ने 77 गेंदों पर 58 रन बनाए. सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ ने 58 गेंदों पर 131.03 की स्‍ट्राइक रेट से 76 रन की तूफानी पारी खेली.  इस दौरान उन्‍होंने 12 चौके और एक छक्‍के समेत कुल 13 बाउंड्री लगाई. अपनी इस शानदार पारी के दौरान उन्‍होंने हेनरी ब्रुक्‍स के 9वें ओवर में लगातार तीन चौके लगाए.  उन्‍होंने अपनी फिफ्टी 33 गेंदों में पूरी की. हालांकि वो अपनी इस पारी को शतक में नहीं बदल पाए. 

 

लय में लौटे पृथ्‍वी शॉ

 

24 साल के शॉ पिछले दो काउंटी मैचों में प्रभावित नहीं कर पाए थे और बड़ा स्‍कोर बनाने से चूक गए थे. नॉर्थम्प्टनशर के पहले मैच वो महज 9 रन ही बना पाए थे. जबकि दूसरे मैच में उन्‍होंने 34 गेंदों पर 40 रन बनाए. शॉ घरेलू सत्र की शुरुआत से पहले लय में लौट आए हैं. घरेलू सत्र की शुरुआत दलीप ट्रॉफी 2024 के साथ होगी. शॉ ने भारत के लिए पिछला मैच जुलाई 2021 में खेला था. वो श्रीलंका के खिलाफ अपने टी20 डेब्‍यू मैच के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024: मनिका बत्रा का कमाल, टेबल टेनिस के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय ने हासिल किया ये मुकाम

'टीम इंडिया पाकिस्‍तान नहीं आना चाहती तो उनका...' चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के ना आने की बात सुन बौखलाए शाहिद अफरीदी, दिया बड़ा बयान

Paris Olympics 2024: बीच रास्‍ते खराब हुई बस तो खिलाड़ियों ने निकाला अनूठा रास्‍ता, ऐसे 2KM का सफर कर मैच के लिए पहुंचे, वायरल हुआ Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share