Yashasvi Jaiswal : टेस्ट टीम इंडिया में सफल ओपनर के तौरपर खुद को स्थापित कर चुके यशस्वी जायसवाल की अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अग्निपरीक्षा होगी. भारत के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लंबे दौरे पर जहां फैन की नजरें यशस्वी पर भी होंगी. वहीं इस खिलाड़ी को लेकर टेस्ट टीम इंडिया के मध्यक्रम का कभी भार संभालने वाले अजिंक्य रहाणे ने बड़ा खुलासा किया. रहाणे ने बताया कि कैसे एक मैच के दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल को मैदान से बाहर कर दिया था. जिससे उन पर लगने वाले बैन से उनका बचाव कर सका.
ADVERTISEMENT
अजिंक्य रहाणे ने यशस्वी को मैदान से बाहर भेज दिया था
दरअसल, साल 2022 के सितंबर माह में दलीप ट्रॉफी के दौरान वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले के दौरान रवि तेजा के साथ यशस्वी की काफी तीखी बहस हो गई थी. इस पर टीम की कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने उनको मैदान से बाहर कर दिया था. जिस पर रहाणे ने अब एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान कहा,
शायद वह मुझे इस कारण नाराज हो सकते हैं. लेकिन मुझे हमेशा लगता है कि खेल को सही तरीके से खेला जाना चाहिए. आपको अपने विरोधियों, अंपायर और जो भी उससे जुड़ा है, उसका सम्मान करना चाहिए. अगर आपको कोई स्लेज करता है तो आपको भी जवाब देने की जरूरत है. लेकिन हर एक चीज की सीमा होती है, उसे पार नहीं करना चाहिए. मुझे लगता है उस दौरान यशस्वी ने हद पार कर दी थी.
रहाणे ने आगे कहा,
ये भी पढ़ें: