आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हो रहा है. इससे पहले कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने कहा कि वे पंजाब किंग्स के लिए खेलने की इच्छा नहीं रखते. उन्होंने बताया कि इस फ्रेंचाइज के साथ खेलने का उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा है. कृष्णप्पा गौतम 2020 के सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. उनके लिए 6.20 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. तब उन्हें दो मैच खेलने को मिले थे. इनमें उन्हें एक विकेट मिला था और उनकी इकॉनमी 10.50 की थी. इन दो मैच में 155.55 की स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए थे.
ADVERTISEMENT
36 साल के गौतम ने Cricket.com से बातचीत में पूछा गया कि वे आईपीएल में किस टीम के लिए नहीं खेलना चाहते तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं पंजाब किंग्स का नाम लूंगा. मैं काफी ईमानदारी से यह बात कह रहा हूं. इसकी वजह यह है कि मेरा उनके साथ अनुभव अच्छा रहा है.'
कृष्णप्पा गौतम ने पंजाब किंग्स के लिए क्या कहा
गौतम ने बताया कि पंजाब को पसंद नहीं करने की वजह क्रिकेट नहीं है. उन्होंने कहा, 'बाकी कई सारी चीजें हैं. यह केवल क्रिकेट के बारे में नहीं है, कुछ और बातें भी हैं. मेरे साथ ऐसा बर्ताव करना मैं पसंद नहीं करूंगा. मुझे लगता है कि जो कुछ दिखता है उससे ज्यादा होता है. जब मैं किसी टीम के लिए खेलता हूं तब हमेशा 100 फीसदी देता हूं, मैदान पर 100 फीसदी से ज्यादा. मैं कभी भी बचाता नहीं हूं. लेकिन अगर पंजाब किंग्स मुझे चुनती है तो मैं 100 फीसदी से ज्यादा नहीं दूंगा.'
गौतम का कैसा रहा आईपीएल करियर
गौतम ने आईपीएल में 36 मैच खेले हैं. इनमें 8.24 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए हैं. वहीं बैटिंग में उनके नाम 166.89 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए हैं. गौतम पंजाब के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे हैं. हालांकि आईपीएल 2018 में राजस्थान के लिए 15 मैच खेलने के बाद से उन्हें किसी सीजन में ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिले.
- IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत ने तोड़े IPL इतिहास के सारे रिकॉर्ड, 27 करोड़ में नई नवेली टीम में पहुंचे, दिल्ली का RTM कार्ड भी नहीं आया काम
- IPL Auction 2025: IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी को लगा 13 करोड़ रुपये का चूना, अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए फेंकेगा यॉर्कर