डेविड वॉर्नर ने आखिरी टेस्ट के बाद जताया एक अफसोस, बोले- समय होता तो मैं...

डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकी पोंटिंग (27368) के बाद सभी फॉर्मेट में 18612 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट-वनडे छोड़ा.

Profile

Shakti Shekhawat

डेविड वॉर्नर ने आखिरी टेस्ट सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ खेला.

डेविड वॉर्नर ने आखिरी टेस्ट सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ खेला.

Highlights:

डेविड वॉर्नर ने टेस्ट में 44.49 की औसत से 8786 रन बनाए जिनमें 26 शतक और 37 अर्धशतक जड़े थे.

डेविड वॉर्नर ने 161 वनडे में 45.30 की औसत से 6932 रन जोड़े जिसमें 22 शतक और 33 अर्धशतक शामिल रहे.

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे और टेस्ट को अलविदा कह दिया. अब वह केवल टी20 मुकाबले ही खेलेंगे. डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान पर जीत के बाद करियर के दौरान दूसरी टीमों को स्लेज करने को लेकर प्रतिक्रिया दी. उनका कहना है कि अगर उनके पास समय होता तो वह इस छवि से छुटकारा पाने की कोशिश करते. वॉर्नर अपने करियर में कई बार विवादों में फंसे. कई खिलाड़ियों से उनके झगड़े हुए. वे 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंसे और एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे. हालांकि इस घटना के बाद उनके व्यक्तित्व में खासा बदलाव देखने को मिला.

 

वॉर्नर ने सिडनी टेस्ट के बाद मीडिया से कहा कि उन्हें सब लोग पसंद नहीं करते और वह इस बात को जानते हैं. अगर वह फिर से करियर शुरू कर पाते तो ज्यादा सब्र दिखाते और अलग बर्ताव करते. उन्होंने कहा, ‘इतने सालों में, मैं हर किसी का पसंदीदा खिलाड़ी नहीं रहा हूं. लेकिन मैंने जितना हो सके उतना अच्छा खेल खेला और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की. अगर मेरे पास फिर से यही समय होता और मुझे यह पता होता, तो मैं शायद थोड़ा और धैर्य दिखाता.’

 

सैंडपेपर गेट में बैन हुए थे वॉर्नर

 

वॉर्नर करियर की शुरुआत से ही आक्रामक बर्ताव की वजह से सुर्खियों में आ गए थे. 2018 में जब सैंडपेपर मामले में उन पर बैन लगा उस दौरे पर उन्होंने सीढ़ियों में क्विंटन डिकॉक से झगड़ा किया था और गालियां दी थी. अब उन्होंने कहा, ‘जब मैंने शुरूआत की थी तो टीम में मेरी भूमिका यही थी कि प्रतिद्वंद्वी टीम को उकसाऊं. पर ये शुरुआती दिन थे और पहली धारणा को बदलने का दूसरा मौका नहीं मिलता. लेकिन मैंने वह भरोसा फिर से बनाने की कोशिश की है.’

 

वॉर्नर बोले- आक्रामक होने की जरूरत नहीं

 

वॉर्नर ने कहा कि वह बाद के सालों में शीर्ष स्तर के क्रिकेट में अपने रवैए में बदलाव करने में सफल रहे जिसमें उन्होंने शराब पीना भी बंद कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं जुनून से खेल रहा था और मैं थोड़ा शांत हो गया हूं और असल में मैं ऐसा ही हूं. मुझे लगता है कि खेल भी बहुत बदल गया है. आप कई खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेल रहे हो. आपको आक्रामक होने की कोई जरूरत नहीं है, ऐसा करने के अन्य तरीके भी हैं.’

 

वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महान रिकी पोंटिंग (27368) के बाद सभी फॉर्मेट में 18612 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज के तौर पर खेल को अलविदा कहा. उन्होंने टेस्ट में 44.49 की औसत से 8786 रन बनाए जिनमें 26 शतक और 37 अर्धशतक जड़े थे. उन्होंने 161 वनडे में 45.30 की औसत से 6932 रन जोड़े जिसमें 22 शतक और 33 अर्धशतक शामिल रहे.
 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 में कैसा है सुपर-8 का फॉर्मेट, भारत से ज्यादा मैच जीतकर भी पाकिस्तान नीचे क्यों ही रहेगा?
IND vs AFG : भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, 19 खिलाड़ियों को दी जगह
IND vs AFG : विराट कोहली और रोहित शर्मा की अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में होगी वापसी, BCCI ने लिया यू-टर्न

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share