दिल्ली के आयुष और गोवा के अभिनव का डबल धमाल, रणजी डेब्यू में दोहरे शतक जड़कर दिग्गजों के क्लब में बनाया नाम

भारत में रणजी ट्रॉफी के आगामी 2025-26 सीजन के पहले मैच में ही दिल्ली के आयुष और गोवा के अभिनव ने डेब्यू मैच मे दोहरा शतक जड़ दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

आयुष डोसेजा और अभिनव तेजराणा

आयुष डोसेजा और अभिनव तेजराणा

Story Highlights:

दिल्ली के लिए आयुष डोसेजा ने बनाए 209 रन

गोवा के लिए अभिनव तेजराणा ने खेली 205 रन की पारी

भारत में रणजी ट्रॉफी के आगामी 2025-26 सीजन के पहले मैच में ही दो खिलाड़ियों ने धमाल कर दिया. दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले आयुष डोसेजा ने 209 रन की मैराथन पारी खेली, जबकि दूसरी तरफ गोवा की टीम से रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने वाले अभिनव तेजराणा ने भी 205 रन की पारी से डेब्यू को यादगार बनाया. जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों का नाम रणजी ट्रॉफी डेब्यू मे दोहरे शतक जड़ने वाले दिग्गजों की लिस्ट में जुड़ गया.

आयुष की पारी से विशाल स्कोर की तरफ दिल्ली

रणजी ट्रॉफी मे दिल्ली की टीम का मुकाबला हैदराबाद से जारी है. इसके पहले दिन आयुष 97 रन बनाकर नाबद रहे और उनके साथ सनत सांगवान भी 91 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि दूसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों ने फिर से बल्ले से बवाल काट दिया. दिल्ली के एक समय 113 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे लेकिन फिर सांगवान और आयुष ने मिलकर हैदराबाद को खदेड़ दिया. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 319 रनों की बेजोड़ साझेदारी हुई. तभी आयुष रणजी डेब्यू में 279 गेंद में 25 चौके और पांच छक्के से 209 रन बनाकर चलते बने, जबकि खबर लिखे जाने तक सांगवान 162 पर खेल रहे थे. इन दोनों की मदद से दिल्ली ने पहली पारी में 4 विकेट पर 458 रन का विशाल स्कोर बना लिया था.

गोवा के लिए किसने ठोक दोहरा ?

वहीं गोवा का सामना चंडीगढ़ से हो रहा है. इसमें गोवा के लिए रणजी डेब्यू करने वाले अभिनव तेजराणा ने 320 गेंद में 12 चौके चार छक्के से 205 रन की शानदार पारी खेली. अभिनव ने भी रणजी डेब्यू को दोहरे शतक से यादगार बनाया. जिससे गोवा ने खबर लिखे जाने तक चार विकेट पर 425 रन बना लिए थे.

किस दिग्गज के क्लब में जुड़ा नाम ?

अब अभिनव तेजराणा और आयुष अब रणजी ट्रॉफी डेब्यू में दोहरा शतक जड़ने वाले 14वें और 15वें बैटर बने. इससे पहले गुंडप्पा विश्वनाथ, अमोल मजूमदार, अंशुमान पांडे, मनप्रीत जुनेजा, जीवनजोत सिंह, अभिषेक गुप्ता, अजय रोहेरा, मयंक राघव, अर्सलान खान, सकीबुल गनी, पवन शाह, सुवेद पारकर और जय गोहिल जैसे जाँबाज ये कारनामा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

'रोहित-विराट के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट खेलना मुश्किल',शेन वॉटसन ने क्यों कहा ऐसा ?

इशान किशन का रणजी ट्रॉफी में शतक के बाद दर्द आया बाहर, कहा - मैंने गलतियां...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share