इशान किशन का रणजी ट्रॉफी में शतक के बाद दर्द आया बाहर, कहा - मैंने गलतियां कीं और...

Ishan Kishan : इशान किशन ने घरेलू क्रिकेट सीजन का धमाकेदार आगाज किया और शतक के साथ रणजी ट्रॉफी से टीम इंडिया में वापसी का बिगुल बजाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान इशान किशन

Story Highlights:

इशान किशन ने रणजी ट्रॉफी मे जमाया शतक

टीम इंडिया में वापसी के लिए इशान किशन का दमदार आगाज

इशान किशन ने घरेलू क्रिकेट सीजन का धमाकेदार शतक के साथ आगाज किया. झारखंड के कप्तान इशान ने 183 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के से 125 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बाद उन्होंने कबूल किया कि करियर के शुरुआती दिनों में उनसे गलतियां हुईं हैं लेकिन अब वो अनुभव से काफी कुछ सीखे हैं कि सिंगल डबल्स लेना गेम में बहुत जरूरी होता है.

इशान किशन कौन सी टीम से रणजी खेल रहे हैं ?

इशान किशन ने कोयंबटूर के मैदान में तमिलनाडु की टीम के खिलाफ एक छोर से गिरते विकेटों के बीच टीम को संभाला. उनका साथ नंबर-8 पर बैटिंग करने आये साहिल राज ने निभाया. साहिल ने 64 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि इशान किशन भी 125 रन की नाबाद पारी खेलकर वापस लौटे. इससे झारखंड की टीम ने पहले दिन के अंत तक छह विकेट पर 307 रन बनाए. तमिलनाडु के लिए सबसे अधिक तीन विकेट गुरजपनीत सिंह ने झटके.

इशान किशन शतक पर क्या बोले ?

इशान किशन ने रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले मैच में शतक जमाने के बाद कहा,

मेरे हिसाब से कंडीशन की डिमांड थी कि बड़े शॉट्स नहीं खेलना है. ये सब कुछ अनुभव के साथ आता है. जब आप काफ़ी मैच खेलते हैं, तो आपको समझ आता है कि कभी-कभी सिंगल्स छक्के से ज़्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. समय के साथ आपकी सोच बदल जाती है. जब आप बड़े होते हैं, तो आप अपने करियर के शुरुआती स्टेज में बहुत सारी गलतियां करते हैं. लेकिन बाद में, आपको अनुभव का असली मतलब समझ आता है. अगर आपको गेम बदलना है तो क्रीज पर डटे रहना होगा.

इशान किशन ने टीम इंडिया मे सेलेक्शन पर क्या कहा ?

इशान किशन ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर कहा,

मैच्योरिटी तभी आती है, जब आप समझते है कि आप जहां भी हैं वही सबसे महत्वपूर्ण हैं. यही सारे मैच टीम इंडिया में जगह बनाने में मेरी हेल्प करेंगे. दो साल पहले मेरी मानसिकता काफ़ी अलग थी. लेकिन अभी, मुझे लगता है कि इस समय आपको जो भी कर रहे हैं, उसमें बहुत समझदारी से काम लेने की ज़रूरत है. आपको रणजी ट्रॉफी के महत्व को समझना होगा.

वनडे मे दोहरा शतक जमा चुके हैं इशान किशन

इशान किशन की बात करें तो साल 2023 में उन्होंने भारत के लिए पिछला वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था. इसके बाद साल 2024 के आईपीएल सीजन में भी एक शतक जमाने के अलावा इशान किशन कुछ खास नहीं कर सके. जिससे ये धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले दो साल से बाहर चल रहा है. इशान किशन अभी तक टीम इंडिया के लिए 32 टी20 में 796 रन, 27 वनडे में 933 रन और दो टेस्ट में 78 रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं वनडे मे इशान के नाम दोहरा शतक (210 रन) भी दर्ज है.

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर कहर बरपाया, हैट्रिक से चूके, 4 गेंद में लिए 3 विकेट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share