IPL 2024 से पहले आरसीबी के तेज गेंदबाज ने अपनी बैटिंग का ट्रेलर दिखाया, चौके-छक्‍कों की बारिश कर ठोका Ranji Trophy में तूफानी शतक

Vijaykumar Vyshak, Ranji Trophy: पिछले साल आईपीएल में आरसीबी ने विजयकुमार विशाक को रजत पाटीदार के रिप्‍लेसमेंट के रूप में साइन किया था. उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ अपना डेब्‍यू किया था

Profile

किरण सिंह

आरसीबी टीम के साथ विजयकुमार विशाक (31नंबर की जर्सी)

आरसीबी टीम के साथ विजयकुमार विशाक (31नंबर की जर्सी)

Highlights:

Ranji Trophy: कर्नाटक और चंडीगढ़ के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला

Vijaykumar Vyshak: विजयकुमार विशाक ने ठोका तूफानी शतक

Vijaykumar Vyshak, Ranji Trophy: आईपीएल 2024 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. आईपीएल से पहले आरसीबी के तेज गेंदबाज विजयकुमार विशाक (Vijaykumar Vyshak) ने रणजी ट्रॉफी में अपनी बैटिंग का ट्रेलर दिखा दिया है. कर्नाटक की तरफ से चंडीगढ़ के खिलाफ ग्रुप सी के मुकाबले में उन्‍होंने अपनी बैटिंग का दम दिखाया और नॉटआउट शतक लगा दिया. उन्‍होंने कर्नाटक की पहली पारी में नॉटआउट 103 रन ठोक दिए. चंडीगढ़ के गेंदबाजों के लिए वो सिरदर्द बन गए. 

 

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए, जिसके बाद कर्नाटक ने मनीष पांडे के 148 रन, श्रीनिवास के नॉट आउट 100 रन , विजयकुमार के नॉटआउट 103, हार्दिक राज के 82 रन और कप्‍तान मयंक अग्रवाल के 57 रन के दम पर पांच विकेट पर 563 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की.

 

गेंद के बाद विजयकुमार का बल्‍ले से भी कमाल

विजयकुमार ने अपनी शानदार पारी में 10 चौके और दो छक्‍के लगाए. विजय का ये 19 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में पहला शतक है. आईपीएल 2024 के आगाज से पहले विजय की ये पारी आरसीबी के लिए एक अच्‍छा संकेत भी हैं. उन्‍होंने 136 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस शतक से पहले उन्‍होंने गेंद से भी कमाल किया था और चंडीगढ़ की पहली पारी में 77 रन पर चार विकेट लिए थे. चंडीगढ़ की पहली पारी में सबसे ज्‍यादा 79 रन करन ने बनाए.

 

पाटीदार की जगह आरसीबी ने विजय को किया था साइन

इससे पहले विजय ने त्रिपुरा के खिलाफ अपने फर्स्‍ट क्‍लास करियर की पहली फिफ्टी लगाई थी. उनके बल्‍ले से लगातार रन निकल रहे हैं, जो विपक्षी गेंदबाजों को टेंशन में  ला रहा है. 27 साल के विजय की बात करें तो उन्‍होंने साल 2022 में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. पिछले साल आईपीएल में आरसीबी ने उन्‍हें रजत पाटीदार (rajat patidar) के रिप्‍लेसमेंट के रूप में साइन किया था. उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्‍यू किया था. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: बुमराह रांची टेस्ट से बाहर तो इंग्लैंड की टेंशन दोगुनी करने आ रहा है तूफानी बल्लेबाज, चौथा टेस्ट खेलने के लिए तैयार

IND vs ENG: अनिल कुंबले ने यशस्वी जायसवाल से की खास दरख्वास्त, दोहरा शतक ठोकने के बाद बोले- बैटिंग तो अच्छी की लेकिन इसे कभी मत छोड़ना

अश्विन को लेकर पत्नी प्रीति ने लिखी इमोशनल पोस्ट, बताया पिछले 48 घंटों में क्या हुआ, कहा- हमारे जीवन के...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share