Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर का गरजा बल्ला, 233 रनों की धमाकेदार पारी से की वापसी, आईपीएल नीलामी के लिए ठोका मजबूत दावा

Shreyas Iyer : आईपीएल 2025 सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर से रिलीज होने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए ठोका दोहरा शतक.

Profile

Shubham Pandey

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर

Highlights:

Shreyas Iyer Double Century : श्रेयस अय्यर की धमाकेदार वापसी

Shreyas Iyer Double Century : श्रेयस अय्यर ने ठोका दोहरा शतक

Shreyas Iyer Double Century : भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चलने वाले श्रेयस अय्यर ने अब अपने बल्ले से सभी सेलेक्टर्स को करार जवाब दिया है. अय्यर ने इससे पहले महाराष्ट्र के खिलाफ जहां 142 रनों की पारी खेली. वहीं लगातार दूसरे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में अय्यर ने ओडिशा के सामने 200 रनों की पारी से अपना दोहरा शतक पूरा किया. अय्यर के करियर का ये दूसरा दोहरा शतक है और उनकी बल्लेबाजी से मुंबई की टीम ने ओडिशा के सामने मजबूत पकड़ बना ली है. 


श्रेयस अय्यर ने ठोका दोहरा शतक 

मुंबई और ओडिशा के बीच मुंबई के बीकेसी मैदान में मुकाबला छह नवंबर को शुरू हुआ. मुंबई के लिए पहले दिन सिद्धेश लाड ने जहां 116 रन की नाबाद पारी खेली तो 152 रन बनाकर अय्यर भी नाबाद रहे. इसके बाद दूसरे दिन भी इन दोनों बल्लेबाजों का जलवा जरी रहा और श्रेयस अय्यर ने 201 गेंदों में 20 चौके व आठ छक्के से अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया और कुल 233 रनों की पारी खेली. जिससे मुंबई की टीम ने पहली पारी में दूसरे दिन के लंच तक 4 विकेट के नुकसान पर 556 रन के करीब का विशाल स्कोर बना लिया था.

श्रेयस अय्यर पर बरसेंगे करोड़ों 


वहीं अय्यर की बात करें तो फरवरी माह में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए पिछला टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद अय्यर चोट के चलते टेस्ट टीम इंडिया से बाहर हो गए थे तो बीसीसीआई ने उनको सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था. लेकिन श्रेयस अय्यर ने हार नहीं मानी और आईपीएल 2024 सीजन में अपनी कप्तानी से केकेआर को जहां चैंपियन बनाया. वहीं टेस्ट टीम इंडिया में वापसी के लिए रेड बॉल से पहले शतक और फिर दोहरा शतक भी ठोक दिया है. हालांकि टेस्ट टीम इंडिया से इतर आईपीएल 2025 सीजन के लिए उनको केकेआर ने रिटेन नहीं किया है. जिससे दो करोड़ के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को शामिल करने के लिए तमाम फ्रेंचाइजी तिजोरी खोलकर पैसा लुटा सकती हैं. आईपीएल का मेगा ऑक्शन 24 और २५ नवंबर को होगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share