'रोहित को मैं तो कभी आउट नहीं कर सका', रांची वनडे के बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा - उसका एक शॉट...

IND vs SA : रांची वनडे में कोहली ने शतक जड़ा तो रोहित ने 57 रन की पारी खेली, इसके बाद डेल स्टेन ने रोहित शर्मा को आउट न कर पाने का बड़ा खुलासा किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ind vs sa 1st odi rohit sharma breaks world record of shahid afridi

रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs SA : साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को पहले मैच में हराया

IND vs SA : रोहित शर्मा को कभी आउट नहीं कर सके डेल स्टेन

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला गया. विराट कोहली ने 135 रन की बेमिसाल पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा ने भी 57 रन बनाए. दोनों की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर टीम इंडिया ने 349 रन का बड़ा टोटल बनाया और साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया. इसी बीच रोहित शर्मा को लेकर साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वे रोहित को कभी आउट नहीं कर पाए और रोहित हमेशा विपक्षी टीम पर दबाव बना देते हैं.

रोहित ने कोहली के साथ कितने रन की साझेदारी निभाई ?

टीम इंडिया की पहले बैटिंग में जब यशस्वी जायसवाल सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए, तो रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की प्रभावशाली पारी खेली. रोहित ने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, जिसने भारत की बड़ी पारी की नींव रखी.

रोहित को लेकर डेल स्टेन ने क्या कहा ?

रोहित को लेकर डेल स्टेन ने कहा,

उन्होंने शुरुआत में एक मौका दिया था, लेकिन कैच छूटने के बाद उसका पूरा फायदा उठाया. उन्हें कवर ड्राइव और फ्लिक खेलना पसंद है. जब वे चाहें, विकेट के नीचे आकर बड़ा शॉट खेलकर गेंदबाज पर दबाव डाल देते हैं. उनकी पारी में सबसे खास शॉट वह था जब उन्होंने शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से गेंद को चार रन के लिए गाइड किया. वह वाकई कमाल का शॉट था. वह एक शानदार बल्लेबाज हैं और मुझे उन्हें खेलते देखना बहुत पसंद है, भले ही मैं उन्हें कभी आउट नहीं कर पाया.

रोहित शर्मा को कभी आउट क्यों नहीं कर पाए स्टेन?

डेल स्टेन ने 16 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला, लेकिन लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में वे रोहित शर्मा को एक भी बार आउट नहीं कर सके. ODI में रोहित ने उनकी 117 गेंदों का सामना किया और 74 रन बनाए. T20 में रोहित ने स्टेन की 4 गेंदों पर 7 रन बनाए. लेकिन किसी भी सफेद गेंद वाले फॉर्मेट में स्टेन रोहित को आउट नहीं कर पाए. टेस्ट में स्टेन ने रोहित को 41 गेंद फेंकी, 17 रन देकर 1 बार आउट किया.

रोहित शर्मा और विराट कोहली का लक्ष्य क्या है?

37 साल के विराट कोहली और 38 साल के रोहित शर्मा का अब एक ही लक्ष्य है, 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना और भारत को ट्रॉफी दिलाना. रोहित शर्मा हर हाल में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर अपने करियर का समापन करना चाहते हैं, जबकि कोहली भी यही प्लान बना चुके हैं. कोहली जहां 2011 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं, वहीं रोहित शर्मा अब तक इस ट्रॉफी को उठाने का अनुभव नहीं ले पाए हैं.

ये भी पढ़ें :- 

भारत से हार के बावजूद साउथ अफ्रीकी कप्तान को दो खिलाड़ियों पर गर्व, दिया ये बयान

'रोहित-कोहली मूर्ख बना देते हैं', रांची में जीत के बाद राहुल ने क्यों कहा ऐसा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share