केएल राहुल पर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बोला हमला, कहा- उन्होंने आउट होने के तरीके खोज लिए हैं, कोच उन्हें...

भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके खराब फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. हम यहां केएल राहुल (Kl Rahul) की बात कर रहे हैं. ऐसे में अब राहुल पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हमला बोला है. अजहरुद्दीन ने कहा है कि, राहुल को अपने गेम पर काम करने की जरूरत है और इसमें उन्हें नेशनल टीम के कोच की मदद लेनी चाहिए. 57 साल के अजहरुद्दीन ने कहा कि, राहुल के पास काफी टैलेंट है लेकिन फिलहाल वो कमाल दिखाने से चूक रहे हैं और हर मैच में लगातार फेल हो रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके खराब फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. हम यहां केएल राहुल (Kl Rahul) की बात कर रहे हैं. ऐसे में अब राहुल पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हमला बोला है. अजहरुद्दीन ने कहा है कि, राहुल को अपने गेम पर काम करने की जरूरत है और इसमें उन्हें नेशनल टीम के कोच की मदद लेनी चाहिए. 57 साल के अजहरुद्दीन ने कहा कि, राहुल के पास काफी टैलेंट है लेकिन फिलहाल वो कमाल दिखाने से चूक रहे हैं और हर मैच में लगातार फेल हो रहे हैं.

 

आउट होने के तरीके खोज लिए हैं
अजहरुद्दीन ने कहा कि, राहुल में कंसिस्टेंसी की दिक्कत है. लेकिन मुझे लगता है कि टीम के कोच ये दिक्कत पकड़ सकते हैं. वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वो लगातार रन नहीं बना पा रहे हैं. बता दें कि, पहले वनडे में राहुल से टीम इंडिया को उम्मीद थी लेकिन ये बल्लेबाज 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गया. ऐसे में अजहर ने आगे कहा कि, राहुल ने आउट होने के तरीके खोज लिए हैं. वो अच्छी गेंद पर आउट नहीं हो रहे हैं बल्कि उनका शॉट सेलेक्शन खराब है.  और यही कारण है कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी में दिक्कत महसूस हो रही है.


रोहित- विराट पर भरोसा
अजहर ने आगे कहा कि, लिमिटेड ओवर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहले वनडे में रन बनाए. ऐसे में मुझे लगता है कि 50 ओवर क्रिकेट में यही दोनों बल्लेबाज भारत की सबसे बड़ी ताकत होंगे. दोनों काफी अच्छे और क्लास खिलाड़ी हैं. दोनों ने पीछे भी अच्छा किया और इसका सबूत दोनों का रिकॉर्ड देता है. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि वनडे वर्ल्ड कप में दोनों का जलवा देखने को मिलेगा.

 

हार्दिक बेहतरीन कप्तान
अजहर ने यहां हार्दिक पंड्या पर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि, हार्दिक एक अच्छे लीडर हैं. और ये खिलाड़ी टीम को एक साथ लेकर चल सकता है. लेकिन हार्दिक को अपनी पीठ को लेकर सतर्क रहना होगा. भारत को हार्दिक जैसे ऑलराउंडर की जरूरत है लेकिन हम यहां चोट नहीं झेल सकते. हार्दिक के पास युवा टीम है और वो उसे आगे ले जाने के लिए तैयार हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share