बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ टी20 (T20) और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. अंगूठे की चोट के चलते टी20 में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. वहीं हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. सीरीज के लिए नए उप- कप्तान की भी घोषणा हुई है. टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम का नया उप- कप्तान बनाया गया है. सूर्यकुमार यादव फिलहाल मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. सौराष्ट्र के खिलाफ जब उनसे पूछा गया कि क्या वो जानते हैं कि उन्हें टीम इंडिया का नया उप- कप्तान बनाया गया है. ऐसे में सूर्य ने कहा कि, हां उनके पिता ने उन्हें इस बात की जानकारी दे दी है.
ADVERTISEMENT
पिता का मैसेज
सूर्य ने कहा कि, मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे टीम का उप- कप्तान बनाया जाएगा. लेकिन मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है. मुझे तभी पता चला जब मैंने लिस्ट देखी. पापा ने मुझे लिस्ट फॉरवर्ड किया था. वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. ऐसे में उन्होंने मुझे सीधे मैसेज भेजा.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने ये भी खुलासा किया कि, उनके पिता ने 7 शब्दों का उन्हें मैसेज भेजा है. इस मैसेज में उन्होंने साफ किया कि, कोई भी दबाव मत लेना, बैटिंग एनजॉय करो. बता दें कि सूर्य के लिए साल 2022 बेहतरीन शानदार रहा. इस बल्लेबाज ने इस साल टी20 में कल 1164 रन बनाए हैं. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय जबकि दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप- कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक , शिवम मावी, मुकेश कुमार.
ADVERTISEMENT










