इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप के एक मुकाबले में दिलचस्प स्कोरकार्ड देखने को मिला. यहां पर काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन दो में लेस्टरशर की टीम ने 398 रन बनाए. उसकी तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए लेकिन बाकी आठ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. ये आठ बल्लेबाज मिलकर केवल 15 रन का योगदान दे सके. ऐसे में एक समय टीम तीन विकेट पर 360 से 398 पर ढेर हो गई. लेस्टरशर के साथ ऐसा डर्बीशर से मुकाबले में हुआ.
ADVERTISEMENT
लेस्टरशर ने पहले बैटिंग करते हुए जीरो पर अपने दोनों ओपनर्स को गंवा दिया. सबसे पहले ऋषि पटेल मैच की तीसरी गेंद पर आउट हुए. उनके पांच गेंद बाद सोल बडिंगर भी चलते बने. अब रेहान अहमदऔर लुईस हिल क्रीज पर थे. दोनों ने जोरदार बैटिंग की और शतक ठोक दिए. इन दोनों के बीच 169 रन की साझेदारी हुई. रेहान ने इस सीजन में अपना चौथा शतक लगाया. उन्होंने 139 गेंद में 115 रन की पारी खेली. वे तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. अब हिल का साथ देने के लिए कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब आए. इन दोनों ने भी बढ़िया खेल दिखाया और स्कोर को 360 तक पहुंचा दिया.
शतकों के बाद 8 रन सर्वोच्च स्कोर
हैंड्सकॉम्ब ने भी शतक लगाया. वे 171 गेंद में पांच चौकों से 101 रन बनाकर वापस गए. इसके बाद लेस्टरशर की पारी ढह गई. हिल ने 310 गेंद का सामना किया और 12 चौकों से 151 रन बनाए. इस तरह तीन शतकों के बाद लेस्टरशर के लिए चौथा सबसे बड़ा स्कोर इयान हॉलैंड ने बनाया जो आठ रन बनाकर आउट हुए. आखिरी छह विकेट 18 रन और 20 ओवर के अंदर गिर गए. तीन शतकवीरों के अलावा बाकी आठ बल्लेबाजों में से पांच खाता तक नहीं खोल सके. डर्बीशर की ओर से लुईस रीस ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए.
भारत में भी हो चुका है ऐसा मैच
क्रिकेट में इस तरह के स्कोरकार्ड बहुत कम देखने को मिलते हैं. 2023 में पाकिस्तान की कायदे आजम ट्रॉफी में रावलपिंडी की ओर से जीशान मलिक ने 108 रन की पारी खेली लेकिन बाकी कोई आठ रन से आगे नहीं गया. ऐसे में टीम 144 पर ढेर हो गई. वहीं 2014 में रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के मुकाबले में करुण नायर, रॉबिन उथप्पा और चिदम्बरम गौतम ने शतक लगाए. वहीं छह जीरो पर आउट हुए और बाकी दो दहाई के पार गए.
ADVERTISEMENT