आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान चार भारतीय क्रिकेटर्स के नियम तोड़ने का कथित मामला सामने आया है. ये खिलाड़ी नॉर्थ इंडिया की फ्रेंचाइज से जुड़े हुए हैं. इनके बारे में फ्रेंजाइज ने बीसीसीआई (BCCI) से शिकायत की है. यह साफ नहीं हो पाया है कि नियम तोड़ने का आरोप झेल रहे खिलाड़ी कौन हैं. देखना होगा कि भारतीय बोर्ड किस तरह की कार्रवाई करता है. कहा जा रहा है कि जो खिलाड़ी लगातार इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहते हैं उन्हें टीम इंडिया में सेलेक्शन के दायरे से बाहर रखा जाता है. आईपीएल 2023 का आगाज मार्च के आखिर में हुआ था और मई में फाइनल खेला गया था जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था.
ADVERTISEMENT
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल की नॉर्थ इंडिया से जुड़ी टीमों के कम से कम चार खिलाड़ियों की शिकायत बीसीसीआई से की गई है. आईपीएल से इतर ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करते हैं. एक फ्रेंचाइज मालिक के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि उनकी टीम के दो खिलाड़ियों ने कई बार आईपीएल प्लेयर कोड का उल्लंघन किया. ऐसे में उन्हें बीसीसीआई को जानकारी देनी पड़ी. उनके खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 के दौरान चार बार आचार संहिता को तोड़ा. उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइज के लेवल पर भी इन पर कार्रवाई की गई.
किस तरह के नियम तोड़े गए
जो खिलाड़ी आरोप झेल रहे हैं उन पर अनुशासन और कर्फ्यू तोड़ने के मामले हैं. कर्फ्यू से यहां मतलब कितने समय तक टीम होटल से दूर रहना और कब तक वापस लौटने के समय से है. बताया जाता है कि जिन खिलाड़ियों की शिकायत हुई हैं वे टीम इंडिया में चुने जाने के दावेदार हैं. घरेलू क्रिकेट में उनका अच्छा रिकॉर्ड अच्छा रहा है लेकिन अनुशासन से जुड़े मसलों पर ये खिलाड़ी पीछे हैं.
एक टीम मालिक ने क्रिकबज़ को बताया, 'जब मुझे हालात का पता चला तो मैं काफी नाराज था और मैंने फौरन बीसीसीआई को खबर दी, बीसीसीआई के इंटेग्रिटी ऑफिसर ने भी मामले को गंभीरता से लिया और अपना काम किया.' आमतौर पर बीसीसीआई आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों के बर्ताव पर नज़र रखने के लिए इंटेग्रिटी ऑफिसर नियुक्त करती है. उनका काम किसी तरह की अवांछित और गलत हरकत होने पर तुरंत बीसीसीआई को इत्तिला देना होता है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही बोर्ड कार्रवाई करता है.
ये भी पढ़ें
'जो 2011 में युवराज ने किया वो इस बार जडेजा करेंगे', वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी का दावा, कहा- यह क्रिकेटर होता तो हम तगड़े दावेदार होते
टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, बुमराह-राहुल इस टूर्नामेंट से करेंगे वापसी! अय्यर के रिकवर होने में हो रही देरी
क्या होगा अगर वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा पाकिस्तान? ICC सूत्र का बड़ा खुलासा, ये टीम करेगी रिप्लेस