अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने बिग बैश लीग छोड़ी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सुनाई खरी-खोटी

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने बिग बैश लीग छोड़ दी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने बिग बैश लीग छोड़ दी है. उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च में तीन वनडे की सीरीज नहीं खेलने के फैसले के विरोध में यह कदम उठाया. नवीन उल हक बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे थे. उन्होंने इस सीजन में दो मैच खेले थे और दो विकेट लिए थे. उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बचकाना फैसला लिया है. इसके चलते वे टूर्नामेंट से हट रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में महिला के अधिकारों को कम करने के विरोध में सीरीज नहीं करने का फैसला किया था. तालिबान ने हाल ही में अफगान महिलाओं के यूनिवर्सिटी में पढ़ने और एनजीओ में काम करने पर रोक लगा दी थी.

 

नवीन ने ट्वीट कर अपनी बात रखी और फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'यह कहने का समय आ गया है कि अब से बिग बैश लीग में नहीं खेलूंगा जब तक कि वे बचकाने फैसले लेना बंद नहीं करते हैं. पहले उन्होंने इकलौता टेस्ट रद्द किया और अब वनडे नहीं खेल रहे. एक देश जो काफी कुछ झेल रहा है उसका मददगार होने के बजाए आप उनसे खुशी की इकलौती वजह भी छीन लेते हैं.'

 

 

सुपर लीग का हिस्सा थी वनडे सीरीज

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच तीन वनडे की सीरीज मार्च में यूएई में होनी थी. यह सीरीज आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा थी जिसके जरिए वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाली टीमों का फैसला होता है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालिफाई कर चुका है तो उसे कोई दिक्कत नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया के नहीं खेलने से अफगानिस्तान को अब 30 अंक मिलेंगे. दिलचस्प बात है कि वह भी पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुका था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 2021 में होने वाले टेस्ट को रद्द कर दिया था. यह फैसला तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता में आने के चलते किया गया था.

 

कौन हैं नवीन

नवीन उल हक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्हें हाल ही में आईपीएल 2023 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा हैं. वे पहली बार आईपीएल खेलेंगे. नवीन ने अफगानिस्तान के लिए सात वनडे में 14 और 22 टी20 में 31 विकेट चटकाए हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share