150 रन बनाने के बाद कर दिया था टेस्‍ट खेलने से मना, 4 महीने बाद अब जाकर हुआ संन्‍यास

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान में अक्सर बड़े खिलाड़ी अचानक से संन्यास लेकर टीम का साथ छोड़ देते हैं. मगर बांग्लादेश के महमूदुल्लाह को संन्यास लेने में करीब चार महीने का समय लग गया. बांग्लादेश की टी20 टीम के कप्तान महमूदुल्लाह ने जुलाई में ही टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया था. लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उस पर अब जाकर आधिकारिक मुहर लगाई है. जिसके चलते पिछले 12 साल से टेस्ट क्रिकेट खेलते आ रहे महमूदुल्लाह के टेस्ट करियर में अब पूर्ण विराम लग चुका है.

 

अंतिम टेस्ट में खेली 150 रनों की पारी 
दरअसल, 7 से 11 जुलाई तक हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ महमूदुल्लाह अपने टेस्ट करियर का 50वां टेस्ट मैच खेलने उतरे थे और तभी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 150 रनों की पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कह कर सबको चौंका दिया था. हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है.

 

6 टेस्ट मैचों में की बांग्लादेश की कप्तानी
अपने संन्यास का आधिकारिक रूप से ऐलान करते हुए बांग्लादेश के लिए 6 टेस्ट मैचों की कप्तानी करने वाले महमूदुल्लाह बोर्ड की तरफ से बयान देते हुए कहा, "जिस प्रारूप का मैं इतने लंबे समय से हिस्सा रहा हूं, उसे छोड़ना आसान नहीं है. मैंने हमेशा शिखर पर जाने के बारे में सोचा था और मेरा मानना है कि यह मेरे टेस्ट करियर को खत्म करने का सही समय है."

 

टी20 और वनडे खेलंगे महमूदुल्लाह 
वहीं टी20 और वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश की तरफ से खेलते रहने की इच्छा जाहिर करते हुए महमूदुल्लाह ने आगे कहा, "जब मैं टेस्ट टीम में लौटा तो मेरा समर्थन करने के लिए मैं बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. मैं अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ को हमेशा मुझे प्रोत्साहित करने और मेरी क्षमता पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं. बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना एक ख़ास सम्मान और सौभाग्य की बात है और मैं कई यादों को संजो कर रखूंगा. हालांकि मैं टेस्ट से संन्यास ले रहा हूं, फिर भी मैं वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलता रहूंगा और वास्तव में सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखना चाहता हूं."

 

डेब्यू मैच में बांग्लादेश को विदेशी सरजमीं पर दिलाई पहली जीत 
बता दें कि अपने 12 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए 50 टेस्ट में 33.49 की औसत से 2914 रन बनाए हैं, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2009 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, जिसमें वह बल्ले से नाकाम रहे, लेकिन आठ विकेट लिए थे. विदेशी सरजमीं पर वह बांग्लादेश की पहली टेस्ट जीत थी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share