भारतीय (Indian Bowler) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अपने लाल गेंद टैलेंट को सुधारने के लिए इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब केंट में शामिल होने के लिए तैयार हैं. क्लब ने शुक्रवार 17 मार्च को इसकी घोषणा की और कहा कि खिलाड़ी गर्मियों में 5 मैचों के लिए हमारी सेटअप का हिस्सा बनेगा. अर्शदीप ने ये कदम ऐसे वक्त में उठाया जब वो व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं जहां साल 2022 आईपीएल सीजन उनके लिए शानदार रहा था. अर्शदीप सिंह को टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने केंट से जुड़ने के लिए कहा था जिसके बाद उन्होंने ये अहम फैसला लिया है.
ADVERTISEMENT
एक प्रेस रिलीज में क्लब ने कहा कि, "केंट क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह जून और जुलाई के बीच काउंटी के लिए पांच एलवी=इंश्योरेंस काउंटी चैंपियनशिप मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. केंट के साथ जुड़ने के बाद अर्शदीप ने कहा कि, वो इस क्लब का हिस्सा बनने के लिए बेहद ज्यादा उत्साहित हैं.
द्रविड़ ने दी थी सलाह
अर्शदीप ने अपने बयान में कहा कि, "मैं इंग्लैंड में रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं और प्रथम श्रेणी के खेल में अपने कौशल में सुधार करना जारी रखना चाहता हूं. मैं केंट के सदस्यों और समर्थकों के सामने प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं. राहुल द्रविड़ ने मुझे पहले ही बता दिया है कि यह एक ऐसा क्लब है जिसका इतिहास महान है.
रेड बॉल टैलेंट को निखारने का काम करेंगे अर्शदीप
जैसा कि भारतीय टीम आईपीएल के बाद यूके के लिए रवाना होगी, ऐसे में अर्शदीप भी जून और जुलाई का पूरा महीना अपने रेड-बॉल टैलेंट को निखारने में देंगे. बता दें कि, अर्शदीप ने पिछले नवंबर में न्यूजीलैंड में अपना वनडे डेब्यू किया और अब तक भारत के लिए 29 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें साल 2022 में एक टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है.
द्रविड़ भी बन चुके हैं हिस्सा
अपने अब तक के करियर के सात प्रथम श्रेणी मैचों में, उन्होंने 23.84 के औसत और 2.92 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए हैं. वह कंवर शमशेर सिंह, वर्तमान भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और नवदीप सैनी के बाद ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: मैच जिताऊ पारी खेल राहुल के करियर को मिला जीवनदान तो जड्डू ने भी बल्ले से दिखाई तलवारबाजी, 5 विकेट से जीता भारत
मिचेल मार्श ने हार्दिक पंड्या को रनअप के दौरान बीच में रोका, गेंदबाज हुआ आग बबूला, अंपायर से जा भिड़ा VIDEO
ADVERTISEMENT