बाबर आजम का सपोर्ट करें विराट कोहली, पाकिस्तानी फैन ने क्यों रखी बड़ी मांग, साल 2022 की दिलाई याद

Babar Azam and Virat Kohli : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बाबर आजम का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा तो फैंस ने कोहली से रखी स्पेशल मांग.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

एशिया कप 2022 के दौरान विराट कोहली से मिलते बाबर आजम

एशिया कप 2022 के दौरान विराट कोहली से मिलते बाबर आजम

Story Highlights:

Babar Azam and Virat Kohli : बाबर आजम का खराब दौर जारीBabar Azam and Virat Kohli : बाबर आजम को सपोर्ट करें विराट कोहली

Babar Azam and Virat Kohli : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बाबर आजम का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में से किसी भी एक पारी में बाबर आजम फिफ्टी तक नहीं जड़ सके. इस तरह बाबर आजम को उनके बुरे समय में जहां चारों तरफ ट्रोल किया जा रहा है. वहीं कई पाकिस्तानी फैंस ने मांग रखी कि बाबर के सपोर्ट में ठीक उसी तरह विराट कोहली सामने आए. जैसे साल 2022 में बाबर आजम ने विराट कोहली का समर्थन किया था.

 

साल 2022 में कोहली का चल रहा था खराब दौर 


दरअसल, साल 2022 में विराट कोहली भी आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे थे और उनका बल्ला खामोश था. उस समय कोहली के समर्थन में बाबर आजम ने एक्स हैंडल पर लिखा था कि ये समय भी बीत जाएगा और मजबूत रहो विराट कोहली. कोहली का इस पर रिएक्शन भी सामने आया था. जिसे जवाब में बाबर ने उन्हें थैंक  भी लिखा था. हालांकि विराट कोहली अपने बुरे दौर को पार करके फॉर्म में लौटे.इसी कड़ी में अब पाकिस्तानी फैंस भी चाहते हैं कि विराट कोहली बाबर आजम का सपोर्ट कर सकते हैं.

 

कोहली ने शतक से की थी वापसी 


विराट कोहली ने बाबर आजम के ट्वीट के बाद एक महीने तक क्रिकेट से पूरी तरह दूर रहने का फैसला किया और एशिया कप 2022 में वापसी करने के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में शतक जड़ा. जो कि कोहली का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक भी था. इस तरह कोहली तबसे फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं.

 

 

फैन ने रखी मांग 


अब कोहली जैसा हाल ही बाबर आजम का है. बाबर टेस्ट क्रिकेट में पिछले 616 दिनों से एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं. जबकि बाबर आजम के हाथ से इस दौरान पाकिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी भी जा चुकी है. एक फैन ने लिखा कि बाबर आजम ने विराट कोहली के खराब समय में उनके लिए एक ट्वीट किया था. अब बाबर खुद बुरे दौर से गुजर रहे हैं तो क्या कोहली उनके लिए समर्थन में कुछ कहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बांग्लादेश से मिली करारी हार के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा सकता है WTC का फाइनल, समझें पूरा समीकरण

पाकिस्तान में सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेशी कप्तान की टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- शाकिब अल हसन और रहीम…

टीम इंडिया की सेलेक्शन कमिटी में बड़ा बदलाव, बांग्लादेश सीरीज से पहले अगरकर को मिला नया साथी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share