बीसीसीआई ने जारी किया घरेलू क्रिकेट कैलेंडर, 11 अक्टूबर से होगी रणजी ट्रॉफी, लागू होगा नया पॉइंट सिस्टम, इस टूर्नामेंट में टॉस खत्म

बीसीसीआई ने आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन को लेकर कुछ बड़े फैसले किए हैं. इनमें मैचों के बीच लंबा गैप, नया पॉइंट सिस्टम और सीके नायडू ट्रॉफी में टॉस का अंत शामिल है.

Profile

Shakti Shekhawat

मुंबई अभी रणजी विजेता टीम है.

मुंबई अभी रणजी विजेता टीम है.

Highlights:

बीसीसीआई का आगामी घरेलू सीजन सितंबर से शुरू होगा और मार्च तक चलेगा.

बीसीसीआई ने इस बार रणजी ट्रॉफी को दो हिस्सों में बांट दिया है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2024-25 सीजन के लिए घरेलू क्रिकेट कैलेंडर जारी कर दिया है. सितंबर में दलीप ट्रॉफी के साथ सीजन का आगाज होगा. यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से अनंतपुर में खेला जाएगा जिसमें चार टीमें हिस्सा लेंगी. इसके बाद ईरानी कप और रणजी ट्रॉफी का आयोजन होगा. रणजी ट्रॉफी का आगाज 11 अक्टूबर से होगा. इसके लीग स्टेज के पांच मैच अक्टूबर-नवंबर में खेले जाएंगे. वहीं आखिरी दो लीग मैच और नॉकआउट मुकाबले फरवरी-मार्च में होंगे. टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी नवंबर-दिसंबर में कराई जाएगी.

 

बीसीसीआई ने आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन को लेकर कुछ बड़े फैसले किए हैं. इसके तहत मैचों के बीच गैप लंबा रहेगा जिससे कि खिलाड़ियों को पर्याप्त रिकवरी का समय मिल सके. महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के टीमों का चयन नेशनल सेलेक्टर्स करेंगे. सीके नायडू ट्रॉफी में नया पॉइंट सिस्टम लागू किया जाएगा. इसके तहत पहली पारी में बैटिंग और बॉलिंग के हिसाब से भी पॉइंट होंगे. इनके अलावा पहली पारी की बढ़त और स्पष्ट जीत के अंक भी रहेंगे. सीजन के बाद नए पॉइंट सिस्टम की समीक्षा होगा और इसे आने वाले सीजन से रणजी ट्रॉफी में भी लागू किया जा सकता है.

 

BCCI घरेलू क्रिकेट सीजन 2024-25 का शेड्यूल

टूर्नामेंटशुरू होने की तारीखआखिरी तारीखवेन्यू
दलीप ट्रॉफी5 सितंबर22 सितंबरअनंतपुर
ईरानी ट्रॉफी1 अक्टूबर5 अक्टूबरमुंबई/तटस्थ
रणजी ट्रॉफी (एलिट)11 अक्टूबर2 मार्च 
रणजी ट्रॉफी (प्लेट)11 अक्टूबर27 जनवरी 
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी23 नवंबर15 दिसंबर 
विजय हजारे ट्रॉफी21 दिसंबर18 जनवरी 
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (एलिट)13 अक्टूबर1 मार्च 
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट)13 अक्टूबर26 नवंबर 
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (एलिट) विजेता बनाम शेष भारत9 मार्च12 मार्च 
पुरुष स्टेट ए वनडे ट्रॉफी15 दिसंबर10 जनवरी 
वीनू मांकड़ ट्रॉफी4 अक्टूबर26 अक्टूबर 
कूच बिहार ट्रॉफी (एलिट)6 नवंबर10 जनवरी 
कूच बिहार ट्रॉफी (प्लेट)6 नवंबर17 दिसंबर 
विजय मर्चेंट ट्रॉफी (एलिट)6 दिसंबर27 जनवरी 
विजय मर्चेंट ट्रॉफी (प्लेट)6 दिसंबर6 जनवरी 
सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी17 अक्टूबर12 नवंबर 
सीनियर वीमेंस टी20 चैलेंजर ट्रॉफी17 नवंबर27 नवंबर 
सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी4 दिसंबर30 दिसंबर 
सीनियर वीमेंस वनडे चैलेंजर ट्रॉफी5 जनवरी15 जनवरी 
सीनियर वीमेंस मल्टी डे चैलेंजर ट्रॉफी18 मार्च1 अप्रैल 
वीमेंस अंडर 23 टी20 ट्रॉफी5 जनवरी22 जनवरी 
वीमेंस अंडर 23 वनडे ट्रॉफी5 मार्च26 मार्च 
वीमेंस अंडर 19 टी20 ट्रॉफी1 अक्टूबर18 अक्टूबर 
वीमेंस अंडर 19 टी20 चैलेंजर ट्रॉफी24 अक्टूबर30 अक्टूबर 
वीमेंस अंडर 19 वनडे ट्रॉफी4 जनवरी25 जनवरी 
वीमेंस अंडर 15 वनडे ट्रॉफी21 नवंबर17 दिसंबर 
विज्जी ट्रॉफी10 मार्च16 मार्च 

 

सीके नायडू ट्रॉफी से टॉस खत्म

 

बीसीसीआई ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सीके नायडू ट्रॉफी से टॉस खत्म कर दिया है. इसके बजाए अब मेहमान टीमों को अधिकार दिया जाएगा कि वे पहले बैटिंग करना चाहेंगी या बॉलिंग. बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि शेड्यूल बनाते समय मौसम का भी ध्यान रखा गया है. कोशिश की गई है कि मौसम का असर मैचों पर न पड़े. पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी के कई मुकाबले उत्तरी भारत में ऐसे समय हुए थे तब कड़ाके की सर्दी थी. तब कोहरे की वजह से कई मुकाबलों पर विपरीत असर पड़ा था.

 

ये भी पढे़ं

बड़ी खबर: भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे ने बदली टीम, टीम इंडिया के लिए खेल चुका है 16 टेस्ट
New York Pitch: 'ऐसी पिच भारत में होती तो...', इरफान पठान ने भारत-आयरलैंड मैच के बाद आईसीसी को लगाई झाड़, मांजरेकर भी बरसे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share