बड़ी खबर: बुमराह, कृष्णा, राहुल, अय्यर और पंत पर BCCI ने दी बड़ी अपडेट, जानिए टीम इंडिया के 5 महारथियों का क्या है हाल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पांच बड़े खिलाड़ियों की सेहत पर अहम अपडेट दी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पांच बड़े खिलाड़ियों की सेहत पर अहम अपडेट दी है. इसके तहत जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को लेकर ताजा जानकारी दी गई. बीसीसीआई ने बताया कि ये पांचों खिलाड़ी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन में है. ये सभी तेजी से दुरुस्त हो रहे हैं और इन्होंने नेट्स में अभ्यास शुरू कर दिया है. हालांकि यह नहीं बताया गया है कि इनकी वापसी कब तक और किस सीरीज से होगी. लेकिन जिस तरह से पांचों खिलाड़ी रिकवर हो रहे हैं उस पर बोर्ड ने खुशी जताई है.

 

बोर्ड के अनुसार बुमराह और कृष्णा दोनों रिहैब के आखिरी चरण में हैं और नेट्स में पूरी ताकत से बॉलिंग कर रहे हैं. केएल राहुल और अय्यर के बारे में बोर्ड ने बताया कि इन दोनों ने नेट्स में बल्लेबाजी शुरू कर दी है. अभी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. बीसीसीआई मेडिकल टीम इन पर नज़र रखे हुए हैं. ऋषभ पंत की बात की जाए तो उन्होंने काफी अच्छी प्रगति की है और बैटिंग व कीपिंग शुरू कर दी है. 

 

 

BCCI ने बुमराह, कृष्णा, राहुल, अय्यर और पंत पर क्या अपडेट दी?

 

जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा- दोनों तेज गेंदबाज रिहैब के आखिरी स्टेज में हैं. दोनों नेट्स में पूरी ताकत से बॉलिंग कर रहे हैं. अब ये दोनों प्रैक्टिस मैच खेलेंगे जो एनसीए आयोजित करेगा. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी प्रगति से खुश है और प्रैक्टिस मैचों के बाद उनको लेकर आखिरी फैसला करेगी.

 

बुमराह-कृष्णा को क्या हुआ था- दोनों पीठ दर्द से परेशान थे और सर्जरी करानी पड़ी. बुमराह सितंबर 2022 के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. बार-बार समस्या उभर आने पर उन्होंने मार्च 2023 में सर्जरी कराई थी. कृष्णा स्ट्रेस फ्रेक्चर से परेशान थे. उन्होंने भी सर्जरी कराई.

 

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर- इन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी शुरू की है और अभी स्ट्रेंथ व फिटनेस ड्रिल्स कर रहे हैं. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी प्रगति से संतुष्ट है और स्किल्स, स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग को लेकर आने वाले दिनों में उनकी गंभीरता को बढ़ाया जाएगा.

 

राहुल-अय्यर को क्या हुआ था- राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें पैर की सर्जरी करानी पड़ी थी. अय्यर पीठ दर्द के चलते परेशान थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह दिक्कत उभर आई. फिर सर्जरी कराने जाना पड़ा था.

 

ऋषभ पंत- उन्होंने अपनी रिहैब में जोरदार प्रगति की है और नेट्स में बैटिंग व कीपिंग शुरू कर दी है. वह अभी स्ट्रेंथ, फ्लेक्सिबिलिटी और रनिंग को लेकर तैयार किए गए फिटनेस प्रोग्राम का पालन कर रहे हैं.

 

पंत को क्या हुआ था- वे दिसंबर 2022 के आखिर में कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें कई सर्जरी करानी पड़ी थी. इनमें पैर और घुटना शामिल है. वे अभी कम से कम चार-पांच महीने तक वापसी नहीं कर पाएंगे.

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023 पर नया हंगामा, जय शाह से नाराज हुआ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, शेड्यूल जारी करने पर बिगड़ी बात
केएल राहुल के चार साथियों ने उठाया बड़ा कदम, छोड़ा टीम का साथ, भारत के लिए तिहरा शतक ठोकने वाला भी शामिल

392 इंटरनेशनल मैच खेल चुका प्रोफेसर बनेगा पाकिस्तान टीम का चीफ सेलेक्टर! वर्ल्ड कप-एशिया कप के लिए करेगा सेलेक्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share