BCCI में खाली पड़ा एक पोस्ट,चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच होगा बड़ा ऐलान, जानें कब होगी SGM की मीटिंग?

बीसीसीआई ने अपनी स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) बुलाई है. ये मीटिंग एक मार्च को होगी और इसमें खाली पड़े संयुक्त सचिव के पद को भरा जाएगा.

Profile

Nitin Srivastava

अपडेट:

BCCI Logo

BCCI Logo

Highlights:

BCCI SGM 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के बीच होगी मीटिंग

BCCI SGM 2025 : बीसीसीआई ने बुलाई एसजीएम

BCCI SGM 2025 : संयक्त सचिव के पद पर होगा फैसला

BCCI SGM 2025 :  पाकिस्तान और दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होगा और टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के सामने खेलेगी. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के ही बीच में बीसीसीआई ने अपनी स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) बुलाई है. ये मीटिंग एक मार्च को होगी और इसमें खाली पड़े संयुक्त सचिव के पद को भरा जाएगा. क्योंकि बीसीसीआई का नियम है कि अगर कोई पद खाली होता है तो उसे 45 दिनों के भीतर भरना होता है. 

जय शाह बने आईसीसी के चेयरमैन


जय शाह के आईसीसी में चेयरमैन बनने के बाद उनकी जगह बीसीसीआई में देवजीत सैकिया को नया सचिव चुना गया. अब सैकिया ने ही बीसीसीआई के अधिकारीयों से बात करके एसजीएम बुलाई है और सभी को संदेश पहुंचा दिया है. ये मीटिंग एक मार्च को दोपहर 12 बजे मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में शुरू होगी. जाहिर तौरपर एसजीएम के लिए 21 दिन पहले नोटिस भेजा जाता है और इस मामले में भी नियम को फॉलो किया गया है. पिछले दो महीने के भीतर ये दूसरे एसजीएम है, पिछली मीटिंग 12 जनवरी को बुलाई गई थी, जब सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों पर नियुक्ति की गई थी. 

देवजीत की जगह पर खाली पड़ा पद 


स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त सचिव के पद को भरना ही मीटिंग के प्रमुख एजेंडा में शामिल है. ये पद तबसे खाली पड़ा है, जबसे देवजीत सैकिया को बीसीसीआई का नया सचिव चुना गया था. देवजीत ने जय शाह की जगह पर बीसीसीआई सचिव के पद को संभाला है. उनके अलावा प्रभतेज सिंह को बोर्ड का नया कोषाध्यक्ष चुना गया था.

देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह को निर्विरोध चुना गया था. लेकिन संयुक्त सचिव के तौरपर किसे चुना जाएगा, उस उम्मीदवार का नाम अभी सामने नहीं आया है. क्योंकि नामांकन दाखिल होने से पहले बोर्ड के सभी सदस्यों में आम सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा. माना जा रहा है कि वेस्ट जोन से किसी को संयुक्त सचिव का पद सौंपा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें :- 

नागपुर वनडे में हार के बाद जॉस बटलर बौखला गए, टीम इंडिया के जीतते ही कहा- हम नहीं जीते तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share