वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल आने वाले समय में इंग्लैंड से छिन सकते हैं. अभी तक दो बार डब्ल्यूटीसी फाइनल हुए हैं और दोनों बार इंग्लैंड में ही खेले गए हैं. अगले साल होने वाला फाइनल भी वहीं पर प्रस्तावित है. लेकिन इससे आगे के मैचों के लिए आईसीसी दूसरे देशों की तरफ रुख कर सकती है. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने 9 मई को बताया कि वे इस बारे में आईसीसी से बात करेंगे. हालांकि उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के अलावा कहीं और जून में डब्ल्यूटीसी फाइनल कराना मुश्किल रहेगा. अभी 2023-25 साइकल का फाइनल इंग्लैंड के लॉर्ड्स में प्रस्तावित है.
ADVERTISEMENT
जय शाह ने डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर कहा कि बोर्ड आईसीसी से बात करेगा कि 2027 से अलग जगह पर यह मैच कराया जाए. उन्होंने कहा,
हमने आईसीसी से 2027 के लिए बात की है. तीन ही टेस्ट के बड़े सेंटर हैं. इनमें भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया आते हैं. उस समय आप ऑस्ट्रेलिया में नहीं करा सकते और न ही भारत में. बेंगलुरु में भी उस समय बारिश हो रही होती है.
डब्ल्यूटीसी फाइनल जून के महीने में होता है और इस दौरान केवल इंग्लैंड ही ऐसा मुल्क है जहां पर क्रिकेट हो रहा होता है. भारत में काफी गर्मी रहती है तो ऑस्ट्रेलिया में सर्दियां होती हैं. ऐसे में इन दोनों देशों में क्रिकेट ठप रहता है.
भारत ने खेले दो डब्ल्यूटीसी फाइनल, दोनों हारे
भारत ने अभी तक दोनों बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला है. सबसे पहले 2021 में इंग्लैंड के साउथैंप्टन में न्यूजीलैंड से उसकी टक्कर हुई थी. तब विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को आठ विकेट से हार मिली थी. इसके बाद 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया टकराए. इस बार मैच दी ओवल में खेला गया. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत को 209 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी.
भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में आगे
भारतीय टीम लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में है. वह अंक तालिका में सबसे ऊपर है. रोहित की कप्तानी में भारत ने अभी तक तीन सीरीज खेली हैं और इनमें से दो जीती है तो एक ड्रॉ कराई है. उसकी आखिरी तीन सीरीज बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से है. इनमें से बांग्लादेश-न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज है.
ये भी पढ़ें
IPL से इंपैक्ट प्लेयर नियम हटाया जाएगा? BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा- इस रूल के खिलाफ...