नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट कप्तानी आजकल खूब सुर्खियों में है. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज हारते ही टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी. अचानक लिए गए इस फैसले ने उनके प्रशंसकों समेत क्रिकेट जगत को भी हैरान कर दिया. हालांकि अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कोहली के कप्तानी छोड़ने को भारतीय टीम में पड़ी फूट का नतीजा माना है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि विराट कप्तानी छोड़ना नहीं चाहते थे.
ADVERTISEMENT
उनके लिए कप्तानी से हटने के हालात बना दिए गए
दरअसल, शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मुझे इस टीम में फूट पड़ी हुई नजर आ रही है. ये देखना अहम होगा कि अब यहां से टीम को किस तरह संभाला जाता है. मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी इसलिए छोड़ी क्योंकि वो ऐसा करना चाहते थे. बल्कि उनके लिए ऐसे हालात बना दिए गए कि उन्हें कप्तानी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के कई कारण हैं जो मैं सार्वजनिक तौर पर बता नहीं सकता.
टीम इंडिया ने गंवाई टेस्ट और वनडे सीरीज
शोएब अख्तर ने साथ ही कहा कि टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारना नहीं चाहिए था और वो भी इतने निराशाजनक तरीके से तो बिल्कुल भी नहीं. अख्तर के अनुसार, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया प्रदर्शन से भारतीय टीम शर्मिंदा हुई है. अब टीम को आगे बढ़ने की जरूरत है. बीसीसीआई, टीम मैनेजमेंट और कप्तान समेत बाकी के खिलाडि़यों को रीग्रुप होने की जरूरत है. ये मुद्दा मैनेजमेंट को खत्म करना चाहिए. साउथ अफ्रीका में मुझे भारतीय टीम की ओर से मिला-जुला प्रयास नजर नहीं आया. भारतीय टीम का साउथ अफ्रीकी दौरे पर प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. हालांकि टीम इंडिया ने सेंचुरियन टेस्ट 113 रन से जीतकर दौरे की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन उसके बाद बचे दोनों टेस्ट में उसे 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में तो भारतीय टीम एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकी.
ADVERTISEMENT