हिटमैन रोहित शर्मा की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने को लेकर मिल गया जवाब

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर आ रही है. स्पोर्ट्स तक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, भारत के एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए), बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. रोहित पूरी तरह फिट हैं और छह फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के रवाना होने से ठीक पहले रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे जिसके बाद वो दक्षिण अफ्रीक दौरे पर नहीं जा सके. 

 

बता दें कि रोहित शर्मा एनसीए में अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे थे और आज ही उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट पास किया है. सूत्रों की मानें तो शाम तक रोहित शर्मा सेलेक्शन कमेटी के साथ मीटिंग कर सकते हैं. इसके बाद टीम का चयन होगा जो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए होगी. वहीं सूत्रों के अनुसार रोहित शर्मा को यहां टेस्ट कप्तान भी बनाया जा सकता है. लिस्ट में फिलहाल रोहित का ही नाम सबसे ऊपर है. वेस्टइंडीज के बाद टीम को श्रीलंका का भी दौरा करना है, ऐसे में रोहित की फिटनेस यहां टीम के लिए अच्छी खबर लाई है.

 

चोट से परेशान थे रोहित

रोहित शर्मा पिछले काफी समय से हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. वह इसी कारण से 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज के बाद शुरुआती दो टेस्ट मैच की टीम से बाहर हो गए थे. बीसीसीआई की मौजूदा नीति के अनुसार, प्रत्येक खिलाड़ी को वापसी से पहले एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में अनिवार्य रूप से फिटनेस टेस्ट कराकर ‘फिट टू प्ले (खेलने के लिए फिट)’ प्रमाणपत्र हासिल करना होता है. इस प्रक्रिया के बाद ही चयन समिति को खिलाड़ी की उपलब्धता के बारे में सूचित किया जाता है.

 

वेस्टइंडीज के भारत दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है :- 
पहला वनडे - 6 फरवरी - अहमदाबाद 
दूसरा वनडे - 9 फरवरी - अहमदाबाद  
तीसरा वनडे - 11 फरवरी - अहमदाबाद  
पहला टी20 - 16 फरवरी - कोलकाता 
दूसरा टी20 - 18 फरवरी - कोलकाता 
तीसरा टी20 - 20 फरवरी - कोलकाता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share