CSK के 2.4 करोड़ वाले खिलाड़ी का धमाल, 42 रन की तूफानी पारी और कहर गेंदबाजी से डेजर्ट वाइपर्स को दिलाई धमाकेदार जीत

ILT20 : दुबई में इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) के मैच में 2.40 करोड़ की रकम के साथ चेन्नई सुपर किंग्स में जुड़ने वाले सैम करन ने गेंद और बल्ले से कमाल कर दिया.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

Sam Curran in frame

सैम करन

Story Highlights:

ILT20 : डेजर्ट वाइपर्स की दमदार जीत

ILT20 : सैम करन ने दिलाई जीत

ILT20 : गल्फ जायन्ट्स को मिली हार

ILT20 : दुबई में इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) का रोमांच जारी है. जिसमें आईपीएल 2025 सीजन के लिए 2.40 करोड़ की रकम के साथ चेन्नई सुपर किंग्स में जुड़ने वाले सैम करन ने गेंद और बल्ले से धमाल कर दिया. गल्फ जायन्ट्स की टीम ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 119 रन बनाए. इसके जवाब में सैम करन ने डेजर्ट वाइपर्स की टीम से 42 रन के मजबूत पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाई जबकि गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया.

जेम्स विन्स के अलावा कोई नहीं चला 


दुबई के मैदान में गल्फ जायन्ट्स की टीम पहले बल्लेबाज करने उतरी तो जेम्स विन्स ने 62 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 76 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि बाकी कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका. जिससे जायन्ट्स की टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 119 रन ही बनाए. डेजर्ट वाइपर्स की टीम के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लॉकी फर्ग्युसन ने जबकि एक विकेट सैम करन ने झटका. इसके अलावा दो विकेट मोहम्मद आमिर के नाम रहे. 

डेजर्ट वाइपर्स ने दर्ज की आसान जीत 


वहीं 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत सही नहीं रही और 66 रन के स्कोर तक उसके चार विकेट गिर चुके थे. लेकिन चेन्नई के लिए आईपीएल में बिकने वाले सैम करन ने 43 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 42 रन बनाए और शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 गेंद में तीन चौके व तीन छक्के से 40 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे डेजर्ट वाइपर्स ने 17.4 ओवरों में चार विकेट पर 121 रन बनाए और छह विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली. इस तरह डेजर्ट वाइपर्स की टीम दो मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है.

ये भी पढ़ें:- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share