Exclusive: इस टीम के खिलाफ मुकाबले से पहले सचिन को नहीं आती थी नींद, कहा- लोग बना देते थे और दबाव

भारत और पाकिस्तान (Ind and Pak) की टीमें जब जब मैदान पर भिड़ती हैं कुछ बड़ा जरूर होता है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और पाकिस्तान (Ind and Pak) की टीमें जब जब मैदान पर भिड़ती हैं कुछ बड़ा जरूर होता है. क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच का मुकाबला हाईवोल्टेज रहता है. वर्तमान में जहां पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का क्रेज अलग लेवल पर देखने को मिलता है. वहीं इसकी शुरुआत मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने की थी. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पाकिस्तान के हर मैच में रन बनाते थे और तेज गेंदबाजों का मुंहतोड़ जवाब देते थे. लेकिन साल 2003 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले सचिन को नींद नहीं आई थी.

 

हम लोगों पर काफी दबाव होता है: सचिन


इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले इतना ज्यादा दबाव होता था कि लोग यहां तक कहते थे कि चाहे कुछ भी हो जाए, भारत को हर हाल में पाकिस्तान के खिलाफ जीतना होगा.

 

 

 

सचिन ने कहा कि, मुकाबले से पहले मैं सो नहीं पाता था. क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला बेहद बड़ा होता था. लोगों को जैसे ही पता चलता था वो बात करने लगते थे कि भारत को ये मुकाबला कैसे भी जीतना होगा चाहे दूसरे मुकाबले में कुछ भी हो. इस तरह का दबाव हम पर होता था. बता दें कि कॉन्क्लेव के दौरान सचिन ने शोएब अख्तर को साल 2003 वर्ल्ड कप में जो छक्का मारा था, उसका भी नजारा पेश किया.

 

शोएब अख्तर को मारे गए उस शॉट को लेकर सचिन ने कहा कि, इस तरह के शॉट्स कोई प्लान नहीं करता है. जब आप गेंद देखते हैं तब आपको मारना होता है. आप अपनी आंखों को बंद नहीं कर सकते. उस दौरान भी मेरे साथ यही हुआ. मैंने गेंद देखी, थोड़ा आउटसाइड द ऑफ स्टम्प गया और मैंने वो शॉट खेल दिया.

 

बता दें कि सचिन ने साल 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन की पारी खेली थी और भारत ने पाकिस्तान के 6 विकेट से हराया था. 
 

ये भी पढ़ें:

Exclusive: पिच विवाद पर सचिन तेंदुलकर ने कह डाली बड़ी बात, मजेदार होना चाहिए टेस्ट क्रिकेट, तीन- चार...

Exclusive : 'वनडे क्रिकेट बहुत बोरिंग हो गया है इसे ज़िंदा रखने के लिए...' , सचिन तेंदुलकर ने बताया 'मास्टर प्लान'

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share