Cyclone Michaung: माइचौंग तूफान के कारण चेन्‍नई के बिगड़े हालात देख श्रीलंकाई गेंदबाज के निकले आंसू, कहा- मेरे दूसरे घर...

माइचौंग तूफान के कारण चेन्‍नई में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. चेन्‍नई के हालात देखकर श्रीलंकाई गेंदबाज महीश तीक्षणा के आंसू निकल गए. उन्होंने एक इमोशनल पोस्‍ट लिखा.

Profile

किरण सिंह

चेन्‍नई के हालात देखकर दुखी हुए महीश तीक्षणा

चेन्‍नई के हालात देखकर दुखी हुए महीश तीक्षणा

Highlights:

चेन्‍नई में माइचौंग तूफान का कहर

चेन्‍नई में तूफान के कारण बाढ़ जैसे हालात

श्रीलंकाई गेंदबाज महीश तीक्षणा का इमोशनल पोस्‍ट

माइचौंग तूफान (Cyclone Michaung) ने तबाही मचाई हुई है. इस तूफान के कारण चेन्‍नई में भी बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. चेन्‍नई के कई इलाकों में सड़कों और घरों में भी पानी भर गया है. बीते कुछ दिनों से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. चक्रवात के कारण बारिश और ज्‍यादा होने की आशंका है. भारी तबाही का खतरा मंडरा रहा है. कई राज्‍य अलर्ट मोड पर हैं. 

 

तूफान के कारण चेन्‍न्‍ई के बिगड़े हालात देखकर श्रीलंकाई गेंदबाज महीश तीक्षणा (maheesh theekshana) के आंसू निकल गए. उन्‍होंने एक ट्ववीट किया. उन्‍होंने अपने ट्वीट की शुरुआत आंसूओं वाली इमोजी से की और लिखा-

 अभी-अभी अपने दूसरे घर चेन्नई से जुड़े कुछ फुटेज देखे. मैं इस तूफान से प्रभावित सभी लोगों को अपना प्यार और प्रार्थनाएं भेज रहा हूं. सुरक्षित रहें और मजबूत बने रहें. इन परिस्थितियों में हम सभी एक साथ हैं.'


 

तीक्षणा के दिल के करीब चेन्‍नई

चेन्‍नई तीक्षणा के दिल के काफी करीब है. वो आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की तरफ से खेलते हैं. फरवरी 2022 में ऑक्‍शन में चेन्‍नई में उन्‍हें खरीदा था और चेन्‍नई के लिए अपने पहले ही आईपीएल सीजन में उन्‍होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वो आईपीएल में चार विकेट हॉल में शामिल होने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने थे. उन्‍होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 21 साल 255 दिन की उम्र में ये कमाल किया था. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी भी तीक्षणा को काफी सपोर्ट करते हैं. तीक्षणा धोनी के भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक हैं. 

 

ये भी पढ़ें

इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल का किया पत्ता साफ, T20 वर्ल्ड कप में बनेगा टीम इंडिया की धार!

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने बेबी एबी को क्यों नहीं किया सेलेक्ट? सामने आया चौंकाने वाला जवाब
IND vs SA: 8 मैच, 29 दिन, 5 क‍प्‍तान और दो टीमों के बीच तीन तरह से घमासान, जानें भारत और साउथ अफ्रीका का पूरा शेड्यूल
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share