डेविड वॉर्नर करोड़ों के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम छोड़ने को तैयार, टेस्‍ट से रिटायरमेंट के बाद वनडे और टी20 नहीं खेलेंगे!

पाकिस्‍तान के खिलाफ सिडनी टेस्‍ट डेविड वॉर्नर के करियर का आखिरी टेस्‍ट मैच होगा. हालांकि टेस्‍ट से रिटायरमेंट के बाद उनका वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलना मुश्किल है.

Profile

किरण सिंह

डेविड वॉर्नर ILT20 लीग में दुबई कैपिटल्‍स की तरफ से खेलेंगे

डेविड वॉर्नर ILT20 लीग में दुबई कैपिटल्‍स की तरफ से खेलेंगे

Highlights:

सिडनी में करियर का आखिरी टेस्‍ट खेलेंगे वॉर्नर

इसके बाद टी20 लीग पर करेंगे फोकस

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेलना मुश्किल

पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज डेविड वॉर्नर (David Warner) के करियर की आखिरी सीरीज है.ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. दोनों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा, जो वॉर्नर के करियर का आखिरी टेस्‍ट होगा. 


वॉर्नर टेस्‍ट से रिटायरमेंट के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से वनडे और टी20 भी नहीं खेलेंगे और वो ऐसा करोड़ों रुपये की डील के चलते कर सकते हैं. दरअसल फरवरी में ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीच दो टेस्‍ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वॉर्नर वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज शायद ही खेलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर्नर वेस्‍टइंडीज के खिलाफ व्‍हाइट बॉल सीरीज नहीं खेलेंगे, बल्कि उस समय वो ILT20 लीग खेलेंगे. 

 

दुबई कैपिटल्‍स से करार

उन्‍होंने इस लीग के लिए दुबई कैपिटल्‍स से करोड़ों का करार किया है. ये टूर्नामेंट अगले साल 20 जनवरी से शुरू होगा. खिताबी मुकाबला 18 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं विंडीज टीम इस बीच ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट खेलेगी. 


एनओसी के लिए कर सकते हैं अप्‍लाइ

एक रिपोर्ट के अनुसार अपने करियर का आखिरी टेस्‍ट खेलने के बाद वो बिग बैश लीग खेलेंगे. ऑस्‍ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्‍य कार्यकारी ग्रीनबर्ग का कहना है कि वो उम्‍मीद कर रहे हैं कि  ILT20 के लिए वॉर्नर एनओसी के लिए अप्‍लाइ करेंगे. उनसे जब पूछा गया कि क्‍या वॉर्नर वेस्‍टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज मिस कर सकते हैं तो इस सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है कि इसका छोटा सा जवाब है कि शायद हां. 
 

ये भी पढ़ें-

'3 दिन पहले भारत जाओगे तो 5-0 से हारोगे', दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी ने इंग्लैंड को दी चेतावनी, स्टोक्स ने ऐसे दी सफाई

INDW vs AUSW: स्‍मृति मांधना की बिगड़ी सेह‍त, भारत की स्‍टार बल्‍लेबाज को लेकर आया बड़ा अपडेट

AUS vs PAK: शाहीन अफरीदी को अपना एक ओवर पूरा करने में लगेंगे 14 घंटे, जानें क्‍या है पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share