पाकिस्‍तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्‍ट के बीच इंग्‍लैंड को लेकर आई बड़ी खबर, बोर्ड ने एक साथ कर दिया दो टीम का ऐलान, दो खिलाड़ियों पर भी लिया गया फैसला

इंग्‍लैंड की टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खत्‍म होने के बाद वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए रवाना होगी, जहां वो वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

इंग्‍लैंड की टीम

Highlights:

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी इंग्‍लैंड की टीम

जॉर्डन कॉक्‍स और रेहान अहमद को मिला मौका

बेन स्‍टोक्‍स की अगुआई वाली इंग्‍लैंड की टीम इस समय पाकिस्‍तान के खिलाफ रावलपिंडी में टेस्‍ट मैच खेल रही है. ये तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्‍ट है और दोनों टीमों की नजर रावलपिंडी में फतह हासिल करके सीरीज पर कब्‍जा जमाने की भी है. इंग्‍लैंड की टीम पाकिस्‍तान दौरा खत्‍म होने के बाद वेस्‍टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां उसे मेजबान के साथ तीन वनडे और पांच  टी20 सीरीज खेलनी है. इन दोनों सीरीज के लिए इंग्‍लैंड ने गुरुवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें दो प्‍लेयर्स की एंट्री हुई है, जो इस वक्‍त पाकिस्‍तान में है. 


वेस्‍टइंडीज के लिए सीमित ओवर की सीरीज के लिए जॉर्डन कॉक्‍स और रेहान अहमद को इंग्‍लैंड की टीम में शामिल किया गया है. कॉक्‍स को रावलपिंडी टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया और वो पहले दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद वेस्‍टइंडीज के लिए रवाना हो जाएंगे. हालांकि वो फिर भी सीरीज के पहले वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं रहेंगे. वहीं रावलपिंडी टेस्‍ट खेल रहे रेहान अहमद भी देरी से वेस्‍टइंडीज पहुंचेंगे और उनके भी पहले वनडे खेलने पर संशय है. 

वेस्‍टइंडीज दौरे से भी जल्‍दी रवाना होंगे कॉक्‍स

विकेटकीपर बल्‍लेबाज कॉक्‍स वेस्‍टइंडीज दौरा भी जल्‍दी छोड़ेंगे. वो पांच मैचों की टीम सीरीज शायद ही खेलेंगे. दरअसल वो न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इंग्‍लैंड के लिए टेस्‍ट डेब्‍यू की तैयारी कर रहे हैं. इंग्‍लैंड का न्यूजीलैंड दौरा वेस्टइंडीज दौरे के तुरंत बाद होगा और टीम शायद पहले ही रवाना  हो जाए. कॉक्‍स 27 नवंबर को ओपनिंग टेस्‍ट से इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम से जुड़ेंगे. कॉक्‍स ने पिछले महीने ही ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में इंग्‍लैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था. 

वहीं जॉस बटलर काफ इंजरी के चलते वनडे टीम से बाहर हो गए हैं. वो सिर्फ टी20 में कप्‍तानी करेंगे. वनडे सीरीज में इंग्‍लैंड की अगुआई लियम लिविंगस्‍टन करेंगे.

इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम: जॉस बटलर (कप्तान, केवल टी20), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जाफर चौहान, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टन (वनडे कप्तान), साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, जॉन टर्नर. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share