भारतीय दिग्‍गज तेज गेंदबाज की चौथी मंजिल से गिरने से मौत, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के साथ खेला क्रिकेट

डेविड जॉनसन सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ के साथ भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्‍होंने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले थे

Profile

किरण सिंह

मोहम्मद अजहरुद्दीन और डेविड जॉनसन

मोहम्मद अजहरुद्दीन और डेविड जॉनसन

Highlights:

डेविड जॉनसन काफी समय से डिप्रेशन में थे

जॉनसन ने सचिन तेंदुलकर की कप्‍तानी में टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू किया था

भारतीय क्रिकेट से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन को मौत हो गई. वे चौथी मंजिल से नीचे गिर गए थे. वे 52 साल के थे. पुलिस उनकी मौत में सुसाइड के एंगल की भी जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेल चुके जॉनसन डिप्रेशन में थे. उनके निधन की जैसी ही खबर फैली, हर जगह मातम पसर गया. फैंस उन्‍हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. जॉनसन ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ के साथ भारत के लिए टेस्‍ट मैच खेले थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले भी जॉनसन की मौत से दुखी हैं. उन्‍होंने कहा- 

 

मेरे क्रिकेटिंग साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनके परिवार के साथ सांत्‍वना.

 

 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा- 

 

हमारे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना.  खेल में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा

 

कौन थे डेविड जॉनसन?

 

जॉनसन का जन्‍म 16 अक्‍टूबर 1971 को हुआ था. वो तेज गेंदबाज थे. साल 1996 में भारत के लिए वो दो टेस्‍ट मैच खेले थे. जॉनसन ने सचिन तेंदुलकर की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. अनिल कुंबले, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वेंकटेश प्रसाद, मोहम्मद अजहरुद्दीन भी उस टीम का हिस्‍सा था. जॉनसन ने ऑस्‍ट्रेलिया के सलामी बल्‍लेबाज माइकल स्‍लेटर को खाता तक खोलने नहीं दिया था और अपने करियर का पहला शिकार किया था. 

 

जॉनसन ने अपने करियर का दूसरा और आखिरी इंटरनेशनल टेस्‍ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्‍होंने हर्षल गिब्‍स का शिकार किया था. जॉनसन घरेलू क्रिकेट के दिग्‍गज थे. उन्‍होंने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 437 रन बनाने के साथ ही 125 विकेट लिए थे. वहीं 33 लिस्ट ए मुकाबलों में 41 विकेट चटकाए थे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG: बुमराह-टीम इंडिया को मौज करा देगी बारबाडोस की पिच! इस वजह से अफ़गान बल्लेबाजों पर बरसने वाली है आफत

IND vs AFG: मैच से पहले अफगानी बल्लेबाजी की धमकी, कहा- मैं मारूंगा, अगर बुमराह, अर्शदीप...

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्‍तान मुकाबले में रिजर्व डे को लेकर जानें बड़ी बात, बारिश के कारण मैच धुलने पर किस टीम को होगा फायदा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share