मैच फिक्सिंग करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर को 12 साल की सजा, इस्लाम विरोधी नेता को मारने के लिए भड़काने का है मामला

Khalid Latif Pakistan Cricketer: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर खालिद लतीफ (Khalid Latif) को नेदरलैंड्स की कोर्ट ने 12 साल की जेल की सजा सुनाई हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

खालिद लतीफ 2017 में मैच फिक्सिंग में शामिल रहने के चलते पांच साल के लिए बैन हो गए.खालिद लतीफ ने पाकिस्तान की ओर से 2008 से 2016 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

Khalid Latif Pakistan Cricketer: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर खालिद लतीफ (Khalid Latif) को नेदरलैंड्स की कोर्ट ने 12 साल की जेल की सजा सुनाई हैं. उन्हें इस्लाम विरोधी नेता गीर्ट विल्डर्स (Geert Wilders) को मारने के लिए लोगों को भड़काने के मामले में सजा मिली है. 37 साल के खालिद लतीफ ने इस नेता को मारने वाले को 23 हजार डॉलर यानी करीब 15 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था. इसके बाद विल्डर्स को लंबे समय तक प्रोटेक्शन में रहना पड़ा था. लतीफ पाकिस्तान में छुपे हुए हैं और उन्हें भेजने के लिए नेदरलैंड्स ने कई बार कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं की. नेदरलैंड्स और पाकिस्तान के बीच प्रत्यर्पण संधि भी नहीं है जिसके चलते लतीफ को सजा होना मुश्किल है.

 

2018 के इस मामले की सुनवाई के दौरान लतीफ न तो कोर्ट में मौजूद रहे और न ही उनकी ओर से किसी ने वकालत की. ट्रायल के दौरान नाम से भी उनकी पहचान नहीं हुई. लेकिन प्रोसीक्यूटर्स ने 2018 का उनका एक वीडियो दिखाते हुए कहा था कि इसमें पाकिसत्तान का मशहूर क्रिकेटर विल्डर्स को मारने के लिए पैसे देने का ऐलान कर रहा है. बाद में विल्डर्स ने भी लतीफ की संदिग्ध के तौर पर पहचान की थी. कोर्ट की ओर से कहा गया, कोर्ट ने यह फैसला किया है कि इस तरह के अपराधों के लिए लंबी अवधि की बिना शर्त जेल ही उपयुक्त सजा है.

 

क्या है मामला


विल्डर्स ने कहा था कि वे पैंगबर मुहम्मद के कार्टून बनाने के लिए एक कंपीटिशन कराएंगे. इसको लेकर मुसलमानों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई थी. कई मुस्लिम लोग मानते हैं कि मुहम्मद का चित्र बनाना ईशनिंदा है. इसी बीच लतीफ ने कथित तौर पर विल्डर्स को मारने की अपील करते हुए पुरस्कार घोषित किया था. हालांकि विल्डर्स की ओर से होने वाला कंपीटिशन हो नहीं पाया लेकिन वे इस्लाम को मानने वालों के निशाने पर आ गए थे. उन्हें लगातार धमकियां मिलती थीं जिसकी वजह से वे कई सालों तक कड़ी सुरक्षा में रहे. विल्डर्स कई बार इस्लाम की आलोचना के चलते विवादों में रहे हैं.

 

मैच फिक्सिंग में बैन हो चुके हैं लतीफ

 

लतीफ को गिरफ्तार करने के लिए इंटरनेशनल वारंट जारी हो चुका है. नेदरलैंड्स की ओर से 2018 से लेकर कई बार उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई. पहले गवाह और फिर आरोपों का जवाब देने के लिए बुलाया गया. लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. लतीफ 2017 में मैच फिक्सिंग में शामिल रहने के चलते पांच साल के लिए बैन हो गए. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में फिक्सिंग की थी. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 2008 से 2016 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इनमें कुल 384 रन उनके नाम रहे. 

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup के दौरान पाकिस्तानी टीम विवादों में फंसी, दो अधिकारी कसिनो में आए नज़र, बोले- खाने को गए थे, अब होगी कार्रवाई!
Haris Rauf Injury: पाकिस्तान को लगा जोर का झटका, हारिस रऊफ भारत के खिलाफ मैच में नहीं कर पाएंगे बॉलिंग
IND vs PAK : कौन है नुवान सेनेविरत्ने? जिसकी मदद से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर बरसे रोहित शर्मा, टीम इंडिया के प्लान से उठा पर्दा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share