पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्ल्ड चैंपियन गौतम गंभीर के नाम क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है. उनकी कई शानदार पारियां आज भी लोगों जेहन में ताजा है. गंभीर ने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. मैदान पर काफी आक्रामक रवैये के कारण भी सुखियां बटोरने वाले गंभीर नेक कामों के चलते भी काफी चर्चा में रहते हैं. हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहने वाले गंभीर की ऐसी लिस्ट काफी लंबी है.
ADVERTISEMENT
कोरोना काल में लोगों के मसीहा बने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गंभीर मैदान के बाहर फाउंडेशन, चैरिटी के जरिए लोगों की मदद करते रहते हैं. वो दिल खोलकर दान करने से भी पीछे नहीं हटते.
शहीदों के बच्चों को सपोर्ट करते हैं गंभीर
उनकी चैरिटी के बारे में बात करें तो उन्होंने गौतम गंभीर फाउंडेशन की नींव रखी. उनका फाउंडेशन शहीदों के बच्चों को सपोर्ट करता है. इतना ही उनके फाउंडेशन ने दिल्ली में एक आशा जन रसोई को भी लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य है कि कोई भी भूखा ना जाए. जरूरतमंदों को उनकी रसोई फ्री में खाना खिलाती है.
कोरोनाकाल में बने मसीहा
गंभीर ने 2017 में छत्तसीगढ़ के सुकमा में शहीद हुए 25 सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी उठाने की जिम्मेदारी ली थी. कोरोनाकाल में भी गंभीर लोगों के लिए मसीहा बने थे. वो लोगों की मदद के लिए आगे आए थे. वो लोगों को खाने, दवा और ऑक्सीजन मुहैया करा रहे थे.
गंभीर का करियर
गौतम गंभीर के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 242 इंटरनेशनल मैच खेले. जिसमें 20 शतक और 63 अर्धशतक समेत उनके नाम कुल 10 हजार रन है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 58 मैचों में 41.95 की स्ट्राइक रेट से 4154 रन है. जबकि 147 वनडे में उन्होंने 39.68 की स्ट्राइक रेट है. वहीं टी20 में उनके नाम 37 मैचों में 932 रन है. वो अब आईपीएल में नए प्लेयर्स को तैयार करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. आईपीएल 2024 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर हैं. वहीं पिछले सीजन वो लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर रहे थे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT