IPL 2024 से पहले गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छूटेगा? इस फैसले के बाद गर्माया माहौल

Gautam Gambhir Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) फ्रेंचाइज में काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Gautam Gambhir Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) फ्रेंचाइज में काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है. एंडी फ्लावर के मुख्य कोच का पद छोड़ने के बाद अब मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी अलग होने की तैयारी में है. लखनऊ ने 17 अगस्त को भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) को टीम का रणनीतिक सलाहकार बनाया है. इसके बाद गंभीर के टीम से हटने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. लखनऊ का मालिकाना हक संजीव गोयनका ग्रुप के पास है. उन्होंने 2021 में 7090 करोड़ रुपये देकर यह फ्रेंचाइज ली थी. गंभीर शुरुआत से ही लखनऊ के साथ मेंटॉर के तौर पर जुड़े हुए हैं. पिछले दोनों सीजन में यह टीम प्लेऑफ में गई है हालांकि खिताब से दूर रह गई.

 

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर लखनऊ से अलग होने की कोशिश कर रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ उनकी बातचीत चल रही है. पिछले कुछ समय में गंभीर और फ्रेंचाइज मैनेजमेंट के बीच दूरियां आई हैं. हालांकि अभी तक दोनों तरफ से चुप्पी है. दिलचस्प बात है कि पिछले दिनों लखनऊ ने जब फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को मुख्य कोच बनाया था तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच व कप्तान के नाम की सिफारिश गंभीर ने ही की थी. फ्लावर भी गंभीर की तरह से शुरुआत से लखनऊ के साथ थे. वे अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ गए हैं. लैंगर पहली बार आईपीएल में कोचिंग करते हुए दिखेंगे.

 

केकेआर के साथ जाएंगे गंभीर!


गंभीर के केकेआर के साथ जाने की खबरें काफी समय से आ रही हैं. आईपीएल 2023 में शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम सातवें नंबर पर रही थी. इसके बाद ही खबरें आने लगी थी कि केकेआर गंभीर को अपने साथ ला सकता है. अभी चंद्रकांत पंडित कोलकाता के मुख्य कोच हैं. गंभीर ने कप्तान रहते हुए दो बार कोलकाता को आईपीएल चैंपियन बनाया है. उनके अलग होने के बाद से केकेआर चैंपियन नहीं बन पाया है. पिछले दो सीजन में तो यह टीम बिखरी हुई सी लग रही है.
 

लखनऊ ने एमएसके प्रसाद को क्या जिम्मा दिया?


वहीं लखनऊ ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएसके प्रसाद को रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया. वे इस भूमिका में विभिन्न पहलुओं पर लखनऊ टीम के साथ काम करेंगे. सुपर जाइंट्स ने एक बयान में कहा, ‘प्रसाद अपने साथ ढेर सारा अनुभव और क्रिकेट संचालन में एक शानदार ट्रैक रिकॉर्ड लेकर आए हैं, साथ ही एक जुनून भी है जिसने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रेरित किया.’

 

प्रसाद सितंबर 2016 से मार्च 2020 तक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर रहे हैं. 2019 वर्ल्ड कप की टीम इन्होंने ही चुनी थी. इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने आंध्र क्रिकेट संघ के क्रिकेट संचालन निदेशक की भूमिका भी निभाई है. 48 साल के पूर्व क्रिकेटर ने छह टेस्ट और 17 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 106 और 131 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 से पहले जय शाह-राहुल द्रविड़ की अमेरिका में 2 घंटे तक सीक्रेट मीटिंग, टीम इंडिया के होटल से दूर मिले

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय ओपनर को लगी चोट, बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर, जानिए कब तक नहीं खेल पाएगा

IND vs IRE: भारत से T20I सीरीज ने क्रिकेट आयरलैंड की करा दी मौज, मैच से पहले ही चांदी कूटी, जानिए कैसे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share