हरभजन ने धोनी पर फोड़ा करियर खत्‍म करने का ठीकरा, कहा-मैंने बाहर करने की वजह पूछी तो उन्‍होंने...

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम से बाहर होने की निराशा पर खुलकर बात की है. 103 टेस्ट खेल चुके अनुभवी हरभजन सिंह ने 417 विकेट के साथ अपने करियर पर फुल स्टॉप लगाया. भज्जी का आखिरी मैच गॉल में साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ था. हरभजन का कहना है कि वह टेस्ट में भारत के लिए 100 और विकेट लेकर अपने करियर का अंत कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो आज भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं कि उन्हें टीम से क्यों ड्रॉप किया गया था.1998 में हरभजन सिंह ने भारत के लिए डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने 103 टेस्‍ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया. भज्जी ने साल 2007 और 2011 वर्ल्ड कप खेला लेकिन 2015 चैंपियंस ट्रॉफी और 2015 वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन नहीं हुआ. ऐसे में अब भज्जी ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

 

धोनी से बाहर होने का कारण पूछा
भज्जी ने अपने बयान में कहा कि, उन्‍होंने पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी से टीम से बाहर होने का कारण जानना चाहा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. भज्जी ने बताया कि, एख बार जब उन्‍हें महसूस हुआ कि जवाब पूछने का कोई मतलब नहीं है, हरभजन सिंह ने फिर कारण पूछना बंद कर दिया. हरभजन सिंह ने कहा, 'मैंने एमएस धोनी से जानना चाहा कि क्‍यों बाहर किया, लेकिन मुझे कोई कारण नहीं जानने को मिला. मुझे एहसास हुआ कि मेरे इस तरह से कारण पूछने का कोई फायदा नहीं. इसके पीछे कौन है क्‍योंकि अगर आप लगातार पूछ रहे हो और कोई जवाब नहीं मिले, तो इसे छोड़ देना बेहतर है.'

 

हरभजन ने अपने अंतिम टेस्ट के बाद भारत के लिए कुछ मैच खेले. भारत के लिए उनका आखिरी मैच मार्च 2016 में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल एशिया कप था, जहां उन्होंने चार ओवरों में 11 रन पर 1 विकेट लिया था. यह पूछे जाने पर कि क्या वह उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान रहे एमएस धोनी के पास गए थे, हरभजन ने कहा कि वो धोनी के पास गए थे लेकिन उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.

 

इस महीने की शुरुआत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करने से पहले, हरभजन ने मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए आईपीएल में खेला था. भज्‍जी ने टेस्‍ट में 417 विकेट लिए और वनडे में 269 विकेट लिए हैं. भज्जी के फ्यूचर प्लान्स क्या हैं, फिलहाल उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी है

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share