क्रिकेट जगत में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli vs Babar Azam) और पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम के बीच अक्सर तुलना होती रहती है. जिस पर कभी भारत के पूर्व खिलाड़ी तो कभी पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी राय रखते हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. हरभजन का मानना है कि बाबर अभी भी विराट कोहली जितने बड़े खिलाड़ी नहीं बन सके हैं.
ADVERTISEMENT
बाबर अभी काफी पीछे
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना करते हुए कहा, "कोहली ने अपने आपको महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर लिया है. जबकि बाबर आजम को अभी ये काम करना बाकी है. किसी न किसी दिन बाबर जरूर वहां तक पहुंच सकते हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अभी भी बाबर काफी पीछे हैं. मेरे विचार से अभी विराट कोहली महान बल्लेबाज हैं. लेकिन बाबर महान बनने की तरफ अग्रसर हैं. बाबर अभी टी20 में भी खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं और पता नहीं कि लोग क्यों उनके पीछे पड़े हुए हैं."
कोहली और बाबर का प्रदर्शन
हरभजन के साथ ही कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी विराट कोहली को महान बल्लेबाज बता चुके हैं. जबकि बाबर को आगे का सफर अभी तय करना है. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम अभी तक 100 वनडे मैचों में 5089 रन बना चुके हैं. जिसमें उनके नाम 18 शतक दर्ज हैं. वहीं 47 टेस्ट मैचों में बाबर के नाम 3696 रन 9 शतकों के साथ शामिल हैं. जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी बाबर के नाम तीन शतक दर्ज हैं. वहीं कोहली भारत के लिए 109 टेस्ट मैचों में 28 शतक से 8479 रन जड़ चुके हैं. जबकि 274 वनडे मैचों में उनके नाम 46 शतक से 12898 दर्ज हैं. जबकि टी20 में कोहली के नाम एक शतक दर्ज है.
ये भी पढ़ें :-