बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या अफगानिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, जानिए मुंबई इंडियंस के कप्तान IPL में खेल पाएंगे या नहीं

 भारत के स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पूरी तरह से फिट नहीं हैं. वनडे वर्ल्‍ड कप के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वो मैदान से बाहर हैं.

Profile

किरण सिंह

 वर्ल्‍ड कप के दौरान हार्दिक पंड्या के टखने में चोट लग गई थी

वर्ल्‍ड कप के दौरान हार्दिक पंड्या के टखने में चोट लग गई थी

Highlights:

अफगानिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे पंड्या

वर्ल्‍ड कप के दौरान लगी चोट से जूझ रहे हैं

आईपीएल से पहले फिट होने की संभावना

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अफगानिस्‍तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारत और अफगानिस्‍तान (India vs Afghanistan) के बीच अगले महीने तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, मगर भारत के स्‍टार ऑलराउंडर पंड्या इस सीरीज का हिस्‍सा नहीं होंगे. दरअसल वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं. वर्ल्‍ड कप के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद से ही वो मैदान से बाहर हैं. वो रिकवरी की राह पर हैं, मगर अभी तक मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं. पंड्या आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी करेंगे या नहीं, इस पर भी बड़ा अपडेट आया है. 

 

बीते दिनों ही मुंबई इंडियंस ने पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था और उन्‍हें फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा (Rohit sharma) की जगह टीम की कमान सौपी थी. हालांकि इसके बाद से ही चोट की वजह से उनके आईपीएल 2024 से बाहर होने की खबर आने लगी थी. ऐसे में उनके फैंस के लिए अच्‍छी खबर ये है कि पंड्या आईपीएल शुरू होने से पहले फिट हो जाएंगे. 

 

पंड्या की गैरमौजूदगी में सूर्या को कप्‍तानी का मौका

अफगानिस्‍तान के खिलाफ भारतीय टीम 11 से 17 जनवरी के बीच टी20 सीरीज खेलेगी, जिसमें अब मुश्किल से अब 15 दिन ही बचे हैं. वहीं आईपीएल 2024 मार्च के आखिर में खेला जाएगा. ऐसे में पंड्या के पास मैच फिटनेस हासिल करने के लिए अभी पूरे तीन महीने का वक्‍त बचा है. पंड्या को वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेश के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के वक्‍त चोट लगी थी. जिस वजह से वो साउथ अफ्रीका दौरे से भी बाहर हो गए थे. उनकी गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने टी20 टीम की कप्तानी की थी.

 

ये भी पढ़ें: 

केएल राहुल की बल्लेबाजी के फैन हुए शास्त्री और गावस्कर, कहा- सालों से इसी का तो इंतजार कर रहे थे

'बॉल देखते रहना हाथ में उसके, किधर पकड़ा है', बर्गर की गेंद पढ़ने के लिए विराट कोहली ने ली श्रेयस अय्यर की मदद, VIDEO

'क्या कर रहा है यार', साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर भड़की ये IPL फ्रेंचाइजी, भारतीय खिलाड़ी को आउट करने पर आया ट्वीट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share