टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है और उनकी कप्तानी और रणनीति के बारे में बात की है. पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने पॉडकास्ट "फाइंड अ वे विद तरुवर कोहली" में कहा कि रोहित ये भूल सकते हैं कि उन्होंने टॉस के समय बल्लेबाजी का फैसला किया या फिर गेंदबाजी का. वो यहां अपना आईपैड और फोन भी भूल सकते हैं. लेकिन वह कभी भी अपना गेमप्लान नहीं भूलते. वह इसमें बहुत अच्छे हैं और बहुत ही चतुर रणनीतिकार हैं."
ADVERTISEMENT
रोहित हर चीज भूल जाते हैं लेकिन गेम प्लान नहीं भूलते
राठौर ने रोहित की तीन खूबियों के बारे में बताया जो उन्हें एक बेहतरीन कप्तान बनाती हैं. राठौर ने कहा, "उनकी पहली खूबी यह है कि एक बल्लेबाज के तौर पर वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने खेल को बहुत अच्छी तरह समझते हैं. उनके पास हमेशा एक स्पष्ट गेम प्लान होता है." राठौर ने बताया कि "एक लीडर के तौर पर भी आपको आगे बढ़कर नेतृत्व करना होता है. आपको उदाहरण पेश करने के लिए प्रदर्शन करना होता है. और जब से वह कप्तान बने हैं, उन्होंने हमेशा अच्छी कप्तानी का उदाहरण दिया है."
राठौर ने टीम और खिलाड़ियों को शानदार बनाने का श्रेय भी रोहित को दिया. उन्होंने कहा कि, वह खिलाड़ियों के कप्तान हैं. वह खिलाड़ियों के साथ बहुत अधिक जुड़े हुए हैं. किसी कप्तान को मैंने टीम मीटिंग या रणनीति में इतना शामिल होते नहीं देखा. वह टीम की रणनीति पर बहुत समय बिताते हैं. वह गेंदबाजों की बैठक और बल्लेबाजों की बैठक का हिस्सा होते हैं. वह गेंदबाजों और बल्लेबाजों के साथ बैठकर यह समझने की कोशिश करना चाहते हैं कि वे क्या सोच रहे हैं. वह खिलाड़ियों के साथ बहुत समय बिताते हैं."
राठौर टी20 विश्व कप फाइनल को याद करते हुए कहते हैं कि, रोहित ने जसप्रीत बुमराह को जल्दी लाकर सभी को चौंका दिया था और इससे उन्हें ट्रॉफी जीतने में मदद मिली. वह एक कप्तान के रूप में रणनीति के मामले में बहुत अच्छे हैं. टी20 विश्व कप फाइनल में, उन्होंने बुमराह का ओवर जल्दी खत्म कर दिया. बहुत से लोगों ने उस फैसले पर सवाल उठाए होंगे, लेकिन उस फैसले ने हमें ऐसी स्थिति में डाल दिया, जहां आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी. "मैदान पर उनके रणनीतिक फैसले बिल्कुल सटीक होते हैं. बाहर बैठकर एक कोच के तौर पर भी यह आपको हैरान करता है. हम बाहर से कभी-कभी सोचते हैं कि वह क्या कर रहा है, लेकिन फिर आपको कुछ समय बाद पता चलता है कि उसने क्या किया है.”
ये भी पढ़ें:
दलीप ट्रॉफी न खेलने पर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भड़के सुनील गावस्कर, जय शाह पर भी उठाए सवाल
Exclusive: ऋषभ पंत और इशान किशन की वापसी से क्या चिंता में हैं ध्रुव जुरेल? कहा- मैं एक समय पर...
ADVERTISEMENT