ICC ODI Rankings: अफ्रीकी बल्लेबाजों का दिखा जलवा तो वहीं शिखर धवन ने भी लगाई छलांग, रोहित- विराट इस पायदान पर

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और रासी वान डर डुसेन ने अपनी टीम को भारत पर 3-0 से यादगार जीत दिलाने के बाद आईसीसी पुरुष एकदिवसीय खिलाड़ी रैंकिंग में भारी बढ़त हासिल की है. डी कॉक आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद पहली बार शीर्ष पांच में हैं. डी कॉक ने टूर्नामेंट में कुल 229 रन बनाए थे जिसमें केप टाउन में फाइनल मैच में 124 रनों की मैच विनिंग पारी शामिल थी. ऐसे में अब विकेटकीपर बल्लेबाज को 4 पायदान का फायदा पहुंचा है. वहीं 218 रन बनाने वाले वान डर डुसेन 10 पायदान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 


धवन की फॉर्म वापसी से रैंकिंग में फायदा
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 169 रनों के साथ भारत की तरफ से सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. ऐसे में अब वो 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लिस्ट में अभी भी पहले नंबर पर हैं जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं. ऋषभ पंत पांच पायदान के फायदे से 82वें स्थान पर हैं. वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा को उनके शतक के चलते फायदा मिला है और उन्होंने सीधे 21 पायदान की छलांग लगाई है और 59वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बावुमा ने तीन मैचों में 51 के एवरेज के साथ कुल 153 रन बनाए थे.


गेंदबाजी में भी चमके अफ्रीकी
गेंदबाजी रैंकिंग में लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने बड़ी छलांग लगाई है. एनगिडी ने चार पायदान की छलांग लगाकर 20वें स्थान पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने सीरीज में 31.40 के औसत से पांच विकेट चटकाए थे. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को नुकसान हुआ है. वो चार स्थान गिरकर 22वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं विराट कोहली को दो बार आउट करने वाले केशव महाराज को फायदा मिला है और उन्होंने 18 पायदान की छलांग लगाई है जिसकी बदौलत वो 33वें पायदान पर पहुंचे हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share