रोहित के रिप्लेसमेंट से लेकर अश्विन-जडेजा और हार्दिक पंड्या के उत्तराधिकारी तक, इंडिया ए में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे भारतीय क्रिकेट ये सूरमा!

इंडिया ए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो अनाधिकारिक टेस्ट खेलेगी और पहला मैच 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा तो दूसरा 7 से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. इसके बाद उसे टीम इंडिया के साथ एक मैच खेलना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

इंडिया ए अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी.

ऋतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के कप्तान हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान जल्द ही हो सकता है. दो अनाधिकारिक टेस्ट की सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी. ऋतुराज गायकवाड़ या अभिमन्यु ईश्वरन में से किसी को कप्तानी सौंपी जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया जाने वाली इंडिया ए स्क्वॉड में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो काफी समय से घरेलू क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं और भारतीय सीनियर टीम में चुने जाने के करीब हैं. इसके तहत रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कोई टेस्ट मिस करने पर उनके रिप्लेसमेंट से लेकर आने वाले समय में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के उत्तराधिकारी तक शामिल होंगे. हार्दिक पंड्या के बाद सीम बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश को पूरा करने के लिए भी इस स्क्वॉड में एक खिलाड़ी रहेगा.

इंडिया ए स्क्वॉड में गायकवाड़, ईश्वरन के साथ देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन के रूप में टॉप ऑर्डर के दो बल्लेबाज और रहेंगे. ईश्वरन काफी समय से घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश कर रहे हैं. वे अभी पिछले पांच फर्स्ट क्लास मैच में चार शतक लगा चुके हैं. गायकवाड़ को भी इस फॉर्मेट में आजमाया जा रहा है. पडिक्कल और सुदर्शन भी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहे हैं. तमिलनाडु से आने वाले इंद्रजीत को भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया दौरे के रूप में मिलेगा. विकेटकीपर के रूप में बंगाल के अभिषेक पोरेल और इशान किशन को रखा जा सकता है. पोरेल काफी समय से बैटिंग और कीपिंग से प्रभावित कर रहे हैं.

इशान किशन जाएंगे ऑस्ट्रेलिया!

 

इशान भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. वे दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे से लौट आए थे. इसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया तो इशान को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. लेकिन पिछले तीन-चार महीनों में बुच्ची बाबू टूर्नामेंट, दलीप ट्रॉफी और अब रणजी ट्रॉफी में शतक लगाकर उन्होंने मजबूत दावा पेश किया है. अश्विन के विकल्प के तौर पर मुंबई के ऑफ स्पिनर तनुष कोटियन को इंडिया ए में चुना जा सकता है. इस खिलाड़ी ने पिछले रणजी सीजन में मुंबई को चैंपियन बनाने में ऑलराउंड योगदान दिया था. वहीं बाएं हाथ के अगले फिरकी गेंदबाज के रूप में राजस्थान के मानव सुथार में संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. वे जडेजा की तरह ही बॉलिंग करते हैं. 

पेस बॉलर्स कौन-कौन होंगे?

 

तेज गेंदबाजी विभाग में नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, यश दयाल और खलील अहमद को रखा जाना तय है. आंध्र से आने वाले नीतीश कुमार रेड्डी भी इंडिया ए के साथ जाएंगे. उन्हें हार्दिक के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. हाल ही में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा था और छाप छोड़ी थी. इंडिया ए दो अनाधिकारिक टेस्ट खेलेगी और पहला मैच 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा तो दूसरा 7 से 10 नवंबर तक खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड

 

ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, बाबा इंद्रजीत, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, रिकी भुई, नीतीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, तनुष कोटियन और यश दयाल.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share