पाकिस्तान के बाद यूएई ने भारत को हराकर चौंकाया! 36 गेंद के खेल में एक रन की हार से इंडिया हुई बाहर

IND vs UAE : हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान के बाद यूएई के सामने भी एक रन से नजदीकी हार मिली.

Profile

SportsTak

Robin Uthappa in frame

रॉबिन उथप्पा

Highlights:

IND vs UAE : भारत को यूएई ने हराया

IND vs UAE : क्वार्टरफाइनल में नहीं जा सकी इंडिया

HongKong Sixes, IND vs UAE : हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का काफी शर्मनाक प्रदर्शन रहा. पहले मैच में भारत को जहां पाकिस्तान से हार का सामान पड़ा. वहीं इसके बाद छह-छह ओवर यानि 36 गेंद के खेल में यूएई ने भारत को हराकर सबको चौंका दिया. यूएई की टीम ने पहले खेलते हुए 36 गेंद में 130 रन बनाए और इसके जवाब में इंडिया की टीम 129 रन बनाने के साथ एक रन से हार गई. जिससे उथप्पा वाली टीम अब क्वार्टरफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. 

36 गेंद में यूएई ने उड़ाए 130 रन 


यूएई के सलामी बल्लेबाज खालिद शाह ने 10 गेंदों में एक चौके और छह छक्के से 42 रन की पारी खेली. जबकि अंत में जहूर खान ने 11 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के से 37 रन बनाए. जिससे यूएई की टीम ने छह ओवरों में 130 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए.

6 गेंद 32 रन के रोमांच के एक रन से हारी इंडिया 


131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया के लिए 6 गेंद में भरत चिपली ने तीन छक्के से 20 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान रॉबिन उथप्पा ने 10 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के से 43 रन की पारी खेली लेकिन अंत में टीम को जीत नहीं दिला सके. इंडिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 32 रन की दरकार थी. तभी स्टुअर्ट बिन्नी ने पहली गेंद पर चौका, उसके बाद वाइड बॉल और फिर बाकी चार गेंदों में लगातार चार छक्के जड़कर जीत की उम्मीद जगा दी थी. लेकिन अंतिम गेंद पर जब भारत को जीत के लिए तीन रन चाहिए थे तो बिन्नी एक रन बनाने के बाद रनआउट हो गए. जिससे भारत ने 6 ओवरों में 3 विकेट पर 129 रन बनाए और उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा. बिन्नी ने 11 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के से 44 रन की पारी खेली लेकिन वो भी बेकार चली गई. 

ये भी पढ़ें :- 

KKR, Retention : रिंकू सिंह के साथ KKR ने किया ‘खेला’, रिटेंशन में लगा 5 करोड़ का चूना, BCCI को कैसे मिला बंपर फायदा?

Ishan Kishan, MI Retention : इशान किशन पर संकट! मुंबई इंडियंस की टीम चाहकर भी उनके लिए नहीं इस्तेमाल कर सकेगी RTM, BCCI का ये नियम आया आड़े

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share