ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड कप (World Cup) फाइनल गंवाने के बाद अब टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में उससे टकराएगी. 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में गुरुवार को खेला जाएगा. इसी के साथ दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारी की शुरू करेगी. जो अगले साल जून में खेला जाना है.
ADVERTISEMENT
वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद दोनों ही टीमें कई कई मेन प्लेयर्स के बिना ही मैदान पर उतरेगी. चोटिल हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गैर मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारतीय टीम की अगुआई करेंगे. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तान होंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मैथ्यू वेड करेंगे. सूर्यकुमार यंग टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे, मगर उनकी यंग टीम में किसे मौका मिल सकता है, ये सबसे बड़ा सवाल है.
भारत का बैटिंग लाइन अप
सूर्या ने इशारा किया है कि वो इशान किशन की पोजीशन में एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे और फिर तिलक वर्मा बैटिंग लाइन अप में होंगे. कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर उतर सकते हैं. उनके बाद इशान किशन को उतारा जा सकता है. जबकि रिंकू सिंह फिनिशर के रोल में होंगे. ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम अपने वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड के बिना मैदान पर उतरेगी. स्टीव स्मिथ कप्तान मैथ्यू वेड के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. टीम में ग्लेन मैक्सवेल भी होंगे.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एरॉन हार्डी, तनवीर सांगा, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, केन रिचर्डसन
ये भी पढ़ें-
बड़ी खबर: रोहित शर्मा-विराट कोहली ने मांगा एक महीने का रेस्ट, साउथ अफ्रीका दौरे पर इस सीरीज से रहेंगे दूर!
हारिस रऊफ से नाराज हुआ पाकिस्तान बोर्ड, कॉन्ट्रेक्ट में होगा डिमोशन, बिग बैश खेलना भी मुश्किल
ADVERTISEMENT