IND vs SA: सूर्यकुमार यादव चोट लगने के बाद क्‍या अपने पैरों पर खड़े हो पा रहे हैं? कप्‍तान ने खुद दिया पहला अपडेट

सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 56 गेंदों पर शानदार शतक लगाया, मगर वो फील्डिंग करते वक्‍त चोटिल हो गए. उनका टखना मुड़ गया. 

Profile

किरण सिंह

सूर्यकुमार यादव को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी.

सूर्यकुमार यादव को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी.

Highlights:

सूर्यकुमार यादव तीसरे टी20 में चोटिल

फील्डिंग करते हुए मुड़ा टखना

गोद में उठाकर ले जाना पड़ा बाहर

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टी20 टीम की कप्‍तानी संभालने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) तीसरे मैच में चोटिल हो गए. फील्डिंग के वक्‍त उनके टखने में चोट लग गई, जिसके बाद वो अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. ऐसे में उन्‍हें गोद में उठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 106 रन से शानदार जीत हासिल करने के बाद कप्‍तान सूर्या ने खुद अपनी चोट पर पहला अपडेट दिया. भारत ने तीसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवा ली. पहला मैच बारिण धुल गया था.

 

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 201 रन बनाए. सूर्या ने 56 गेंदों पर शानदार शतक लगाया. वहीं यशस्‍वी जायसवाल ने 41 गेंदों में 60 रन ठोके. इसके बाद भारत ने साउथ अफ्रीका को 13.5 ओवर में 96 रन पर ऑलआउट कर दिया. कुलदीप यादव ने 17 रन पर 5 विकेट लिए.

 

फील्डिंग के वक्‍त मुड़ा टखना

 

सूर्या जब फील्डिंग कर रहे थे तो तीसरे ओवर में गेंद को थ्रो करते वक्‍त उनका टखना मुड़ गया, जिसके बाद उन्‍हें मैदान से बाहर ले जाया गया. जीत के बाद सूर्या ने अपनी इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया कि वो ठीक हैं और वो चल पा रहे हैं. इसीलिए चोट ज्‍यादा गंभीर नहीं हैं.  


कुलदीप ने खुद को दिया बर्थडे गिफ्ट

उन्‍होंने अपनी पारी पर बात करते हुए कहा कि शतक लगाना शानदार है और उस वक्‍त जब जीत मिलती है. उन्‍होंने कहा कि वो फेयरलेस क्रिकेट खेलना चाहते थे. उन्‍होंने 17 रन पर 5 विकेट लेने वाले कुलदीप की तारीफ करते हुए कहा कि वो तीन या चार से खुश नहीं होते. उन्‍होंने खुद को शानदार बर्थडे गिफ्ट दिया.

 

ये भी पढ़ें :-

WI vs ENG: ब्रैंडन किंग और पॉवेल ने मिलकर उड़ाए 10 छक्‍के, इंग्‍लैंड के खिलाफ 10 रन से जीता वेस्‍टइंडीज

IND vs SA : सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका में ठोका तूफानी शतक, रोहित शर्मा के मुकाम पर रखा कदम, अब इस मामले में उनके जैसा कोई नहीं

जूते पर मैसेज लिख फिलिस्तीन का समर्थन नहीं कर सके उस्मान ख्वाजा ने उठाया अब ये बड़ा कदम, ICC भी नहीं ले सकी एक्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share