इंडोनेशिया की ऑफ स्पिनर रोहमालिया ने क्रिकेट की दुनिया में नया इतिहास रच दिया. इस गेंदबाज ने मंगोलिया के खिलाफ मुकाबले में बिना रन दिए सात बल्लेबाजों को आउट किया. इस तरह रोहमालिया के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे अच्छी गेंदबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने यह कमाल बाली में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में किया. रोहमालिया ने इसी मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने अपना नाम रिकॉर्डबुक के सबसे शानदार पन्ने पर लिखा लिया. उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट लिया और जिन सात बल्लेबाजों को आउट किया उनमें से किसी का खाता नहीं खुला.
ADVERTISEMENT
रोहमालिया ने नेदरलैंड्स की तेज गेंदबाज फ्रेजरिक ओवरडायक का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजन क्वालिफायर में फ्रांस के खिलाफ तीन रन देकर सात बल्लेबाजों को आउट किया था. रोहमालिया महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सात विकेट लेने वाली तीसरी गेंदबाज हैं. उनके और ओवरडायक के अलावा अर्जेंटीना की एलिसन स्टोक्स ने भी यह कारनामा कर रखा है. उन्होंने पेरु के खिलाफ तीन रन पर सात शिकार किए थे.
रोहमालिया की बॉलिंग से 127 रन से जीता इंडोनेशिया
रोहमालिया की कहर बरपाती बॉलिंग से इंडोनेशिया ने मंगोलिया को 127 रन के बड़े अंतर से हराया. उसने पहले बैटिंग करते हुए ओपनर नी पुतु एयु नंदा सकरिनी की 44 गेंद में 61 रन की पारी से पांच विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया. मंगोलिया की तरफ से मेंडबयार एनकजूल ने 29 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए. मंगोलियाई टीम रनों का पीछा करते हुए 16.2 ओवर में 24 रन पर सिमट गई. उसकी सात बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला. मंगोलिया की तरफ से कप्तान सेंदसुरेन अरियनत्सेतसेग ने सबसे ज्यादा सात रन बनाए. इंडोनेशियाई गेंदबाजों ने सात वाइड नहीं फेंकी होती तो मंगोलिया की हालत काफी खराब होती.
17 साल की रोहमालिया ने मंगोलिया के खिलाफ सीरीज से ही इंटरनेशनल करियर शुरू किया. उन्होंने बैटिंग करते हुए भी 13 रन बनाए थे. दूसरे मैच में हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिला. इस मैच में उन्होंने तीन ओवर फेंके थे.
ये भी पढे़ं
नेपाल पहुंचते ही वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के उड़े होश, छोटा हाथी टेंपो में खुद ही लोड करना पड़ा सामान, फैंस ने उड़ाया मजाक, VIDEO
संजू सैमसन को T20 World Cup की टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह, ऋषभ पंत के साथ इस खिलाड़ी का होगा सेलेक्शन!
गुजरात टाइटंस की कामयाबी पर शुभमन गिल ने हार्दिक पंड्या को नहीं दिया क्रेडिट, बोले- उन्होंने जिताया होगा लेकिन...